कार सड़क दुर्घटना में एक की मौत, पांच जख्मी
दुर्घटनाग्रस्त कार
बेनीपट्टी
बेनीपट्टी के उगना चौक पर बीती रात कार की भीषण सड़क दुर्घटना, 5 लोगों गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसमें एक व्यक्ति की हालत नाजुक देखते हुए उसे दरभंगा रेफर कर दिया गया। घटना के संबंध में बताया गया कि सीतामढ़ी जिले के भैरव गांव निवासी अपने परिवार को इलाज करा कर रात में कार से वापस आ रहे थे। कार की रफ्तार काफी तेज थी। बेनीपट्टी उगना चौक स्मारक में जाकर कार टकरा गई। सड़क पर बैठे एक व्यक्ति को कुचल भी दया। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए। उधर कर में बैठे अन्य लोग भी बुरी तरह से जख्मी हो गए। बताया गया कि सीतामढ़ी जिला के भैरव निवासी सोनू कुमार 27, जय भद्र झा 65, इंदिरा देवी 60 और किशन कुमार 15 एवं बेनीपट्टी उगना चौक निवासी कुशे मल्लिक के रूप में हुई है़। बांकी घायलों का इलाज बेनीपट्टी अनुमंडल अस्पताल में चल रहा है़। बताया गया कि गंभीर रूपसे घायल उसे मलिक की मौत मौत इलाज के दरमियान हो गया। मौत की खबर जैसे ही गांव में आया तो स्थानीय लोगों ने बेनीपट्टी मधुबनी मुख्य मार्ग को बस वाला लगाकर जाम कर दिया। जाम की सूचना स्थानीयथाना अध्यक्ष गौतम कुमार को पता चला तो दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर जाम हटाने का प्रयास किया। तब तक बेनीपट्टी अनुमंडलपदाधिकारी मनीषा, प्रखंड विकासपदाधिकारी डॉ रवि रंजन अंचल अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर जाम कर रहे लोगों से वार्ता कर जामको हटाया गया।