जल जमाव की समस्या समाधान नहीं हुआ तो, होगा मतदान का बहिष्कार
सड़क पर नारे लगाते मतदाता
बेनीपट्टी
नगर पंचायत बेनीपट्टी के वार्ड नंबर 14 के लगों ने रविवार को बेहटा गांव में जाने वाले मुख्य सड़क पर जल जमाव को लेकर मतदान का बहिष्कार करने का ऐलान किया है। दर्जनों ग्रामीणों ने जल जमाव की समस्या को दूर करने के लिए पिछले तीन वर्षों से संबंधित विभाग के अधिकारियों को अवगत करते रहे हैं। परंतु जल जमाव की समस्या का निदान नहीं हो पाया है। जिसके कारण ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। बेहटा गांव के शंकर कुमार झा, आलोक कुमार झा, अवधेश झां, संजीव मिश्रा, अजीत झा, कन्हैया मिश्रा, पारस कुमार झा, भगवान झा, कपिल देव यादव, संजय यादव, कुणाल झा, सुजीत झा, संतोष पंडित ने संयुक्त रूप से बताया कि गांव में जानके लिए मुख्य रास्ते पर 2 फीट पानी जमा हुआ है जिसके कारण बच्चों को स्कूल जाने में काफी कठिनाई होती है। आम लोगोंको भी घर से निकलने में काफी परेशानी होती है। नगर पंचायत बेनीपट्टी के अधिकारियों को कई बार जानकारी दी गई है फिर भी अधिकारी मौन धारण किए हुए हैं। इसीलिए गांव के सभी लोगों ने निर्णय लिया है कि जब तक जल जमाव की समस्या समाधान नहीं होता तब तक मतदान का बहिष्कार करेंगे।
ReplyForward
|