December 23, 2024

झंझारपुर लोक सभा क्षेत्र में मतदान आज, 20,  लाख 3 हजार 40 मतदाता 2035 मतदान केदो पर डालेंगे वोट ,दस प्रत्याशियों का होगा भाग्य का फैसला

0
मतदान केंद्र पर जाते मतदान कर्मी
मतदान केंद्र पर जाने के लिए तैयार
मधुबनी
मोहन झा
झंझारपुर लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदान आज है। मतदान की तैयारियों पूरी कर ली गई है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी, अरविन्द कुमार वर्मा ने राष्ट्रीय सहारा को विस्तार से जानकारी दी है । जिसमे बताया गया कि मतदान आज मंगलवार को  है। मतदान का समय 7 बजे पूर्वाह्न से 6 बजे अपराह्न तक निर्धारित है। झंझारपुर लोक सभा क्षेत्र में मतदाता सूचना पर्ची का 95.34 प्रतिशत वितरण किया गया है। झंझारपुर लोक सभा में 6 विधानसभा -खजौली, बाबूबरही, राजनगर, झंझारपुर, फुलपरास तथा लौकहा है। झंझारपुर लोक सभा क्षेत्र में पुरूष मतदाताओं की संख्या-1045444, महिला मतदाताओं की संख्या-957507 तथा अन्य मतदाताओं की संख्या-89 एवं कुल मतदाताओं की संख्या-2003040 है। झंझारपुर लोक सभा क्षेत्र में मूल मतदान केन्द्र की संख्या विधानसभावार यथा-खजौली-315, बाबूबरही-338, राजनगर-347, झंझारपुर-344, फुलपरास-338 एवं लौकहा-353 कुल मूल मतदान केन्द्रों की संख्या-2035 है।झंझारपुर लोक सभा क्षेत्र में विधानसभावार मतदान केन्द्रों पर लाईव वेव कास्टिंग किया जाना है।  जिसमें खजौली-183, बाबूबरही-178, राजनगर-174, झंझारपुर-181, फुलपरास-171 तथा लौकहा विधानसभा के 178 कुल 1065 मतदान केन्द्रों पर लाईव वेब कास्टिंग की व्यवस्था की गयी है। 
झंझारपुर लोक सभा में विधानसभावार माईक्रो प्रेक्षक की प्रतिनियुक्ति की गयी है। जिसमें खजौली-40, बाबूबरही-40, राजनगर-23, झंझारपुर-22, फुलपरास-35 तथा लौकहा-40 कुल 200 माईक्रो प्रेक्षक की प्रतिनियुक्ति की गयी है।  झंझारपुर लोक सभा क्षेत्र में कुल 227 सेक्टर दंडाधिकारी, जोनल दंडाधिकारी-35 एवं सुपर जोनल दंडाधिकारी 6 लगाया गया है। झंझारपुर लोक सभा क्षेत्र में एम0सी0सी0 उल्लंघन के मामले में राजनगर एवं हरलाखी विधानसभा क्षेत्र में 01-01 कुल-02 प्राथमिकी दर्ज की गयी है। मतदान हेतु फोटो पहचान-पत्र(ईपिक) के अतिरिक्त वैकल्पिक दस्तावेजों यथा-आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, बैंकों/डाकघरों द्वारा जारी किये गये फोटोयुक्त पासबुक, श्रम मंत्रालय की योजना के अंतर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, ड्राईविंग लाईसेंस, पैन कार्ड, एनपीआर के अंतर्गत आरजीआई द्वारा जारी किए गए स्मार्ट कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटोयुक्त पेंषन दस्तावेज, केन्द्र,राज्य सरकार,लोक उपक्रम,पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किए गए फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, सांसदों,विधायकों,विधान परिषद सदस्यों को जारी किए गए सरकारी पहचान पत्र, और यूनिक डिसएबिलिटी आईडी(यूडीआईडी) कार्ड, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार है।जिलास्तर पर 24×7 समेकित नियंत्रण कक्ष डी0आर0डी0ए0, मधुबनी के सभाकक्ष में की गयी है। नियंत्रण कक्ष में प्रत्येक विधानसभा हेतु 03-03 हंटिंग लाईन के साथ टेलिफोन अधिष्ठापित किया गया है। मतदान समाप्ति के लिए निर्धारित समय से 48 घंटा पूर्व से सभी प्रकार के चुनाव प्रचार पर रोक है। दिनांक-06.05.2024 एवं 07.05.2024 को प्रिंट मीडिया के माध्यम से राजनैतिक विज्ञापन/प्रचार-प्रसार कराने से पूर्व जिला स्तर पर गठित एम0सी0एम0सी0 कोषांग से प्री-सर्टिफिकेशन कराना अनिवार्य है। जिला स्तर पर एम0सी0एम0सी0 कोषांग, समाहरणालय स्थित सूचना भवन में कार्यरत है, उक्त कोषांग में प्री-सर्टिफिकेशन हेतु आवेदन दिया जा सकता है। जिले में विधि-व्यवस्था के तहत की कार्रवाई के दौरान 24 आग्नेयास्त्र, 38 कारतूस जब्त किया गया है। सी0आर0पी0सी0 के तहत 11,617 लोगों पर कार्रवाई की गयी है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!