December 24, 2024

मतदाता जागरूकता अभियान साइकिल रैली निकाल  कर की गई

0
कार्यक्रम में उपस्थित छात्र
बेनीपट्टी
 केवाईसी कमल युवा क्लब फाउंडेशन की ओर से बेनीपट्टी प्रखंड कार्यालय सी में सड़क होते हुए अनुमंडल कार्यालय तक मतदाता जागरूकता साइकिल रैली का आयोजन शनिवार को प्रातः 6:00 बजे किया गया । इस रैली का शुभारंभ अनुमंडल पदाधिकारी श्रीमती मनीषा प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ रवि रंजन कार्यपालक अधिकारी बेनीपट्टी अन्य पदाधिकारी व सहयोग के द्वारा साइकिल रैली को मतदाता जागरूकता हेतु रवाना किया गया। प्रखंड कार्यालय से लोहिया चौक इंदिरा चौक विद्यापति चौक अंबेडकर चौक होते हुए अनुमंडल कार्यालय तक 200  विद्यार्थियों ने इस जागरूकता रैली में साइकल के साथ अपना सहयोग प्रदान किया जगह-जगह पर पानी की व्यवस्था की गई थी । सुरक्षा का विशेष ध्यान संस्था के द्वारा रखा गया. अनुमंडल पदाधिकारी श्रीमती मनीषा ने युवाओं को अधिक से अधिक मतदान करवाने के लिए संदेश दिया और कहा की चांद पर चंद्रयान धरती पर मतदान, पहले मतदान उसके बाद इन्हीं नारे के साथ सभी को उन्होंने यह भर दिया की हर एक व्यक्ति 10 व्यक्ति का मतदान करवाने मतदान केंद्र तक पहुंचाने का कार्य करेंगे इससे मतदान प्रतिशत में वृद्धि होगी इसी क्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा सभी युवाओं को मतदान के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। सभी युवाओं को कहा गया की  20 मईको हमारा राष्ट्रीय पर्व के तौर पर मतदाताओं को मतदान केंद्र तक पहुंचाने का कार्य हम सभी का है और अधिक से अधिक मतदान कैसे हो इसके लिए हम सब युवाओं को आगे आना होगा साइकिल रैली से लोगों में जागरूकता फैल रही है। केवाईसी फाउंडेशन के द्वारा समय-समय पर बेहतर तरीके से कार्य किया जा रहा है इसके लिए केवाईसी फाउंडेशन बधाई का पात्र है कार्यपालक पदाधिकारी बेनीपट्टी ने अपने बातों में एक अच्छे नेतृत्व का चुनाव करने की बात कही और कहां यह चुनाव संसद का चुनाव है ऐसे सांसद का चुनाव करें जिससे हमारा देश विश्व में अपना अस्तित्व बनाकर प्रतिनिधित्व करने का प्रयास करें इसी चुनाव से हमारे देश के प्रधानमंत्री बनते हैं और अधिक से अधिक मतदान हमारे जिला में आवश्यक है क्योंकि मतदान प्रतिशत में कमी देखने को मिल रही है। मौसम में गर्मी अधिक है इस कारण लोगों कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है सभी युवाओं से उन्होंने अनुरोध किया की बुजुर्ग व महिलाओं को मतदान केंद्र तक पहुंचाने का कार्य केवाईसी फाउंडेशन की टीम बेहतर तरीके से  20 मई को संभाले इसी आशा विश्वास के साथ उन्होंने सबका धन्यवाद किया केवाईसी फाउंडेशन के संचालक पंकज कुमार झा ने सभी शिक्षकों का सभी विद्यार्थियों का और समाज के लोगों का आभार प्रकट किया कितनी संख्या में इतनी गर्मी होते हुए साइकिल रैली में सब लोगों ने हिस्सा लिया और समाज को मतदान के प्रति जागरूक करने में अपना योगदान प्रदान किया कार्यक्रम में सहयोगी के रूप में विकास मिश्रा, दिलीप कुमार झा, लक्ष्मण पंडित, जगजीवन सर ,दिलीप सर ,रामू सर, दीपक शाह ,सरोज यादव ,रोहित कुमार ,चंदन प्रधान अन्य लोग उपस्थित रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!