पीएम ने की चुनावी सभा, कहा – शहजादे को प्रधानमंत्री बनाना चाहता है पाकिस्तान
– यह नया भारत है, घर में घुसकर मारता है – सर्जिकल स्ट्राइक व एयरस्ट्राइक के तमाचे ने पाकिस्तान को हिलाकर रख दिया- आपके एक वोट की ताकत से आर्टिकल 370 जमींदोज – आतंकवाद-नक्सलवाद को लेकर कांग्रेस पर निशाना – मजबूत भारत को मजबूत सरकार चाहिए
रांची
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड दौरे के अपने दूसरे दिन शनिवार को पलामू जिला अंतर्गत चियांकी एयरपोर्ट मैदान में भाजपा प्रत्याशी विष्णुदयाल राम समेत लोहरदगा जिला से भाजपा प्रत्याशी समीर उरांव के पक्ष में गुमला के सिसई में आहूत चुनावी सभा में मौजूद भारी तादाद में लोगों को संबोधित करते हुए उनके लिए वोट करने का आग्रह किया। पीएम ने कहा कि आप अपने एक वोट की ताकत से भली-भांति परिचित हैं, क्योंकि 2014 में आपके इसी एक वोट के कारण आज विश्वभर में भारतीय लोकतंत्र की ताकत को सलाम किया जा रहा है। पाकिस्तान व कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि एक वह स्थिति थी, जब आतंकी हमले के बाद कांग्रेस की डरपोक सरकार दुनिया भर में जाकर रोती थी, वहीं आज दुनिया भर में जाकर रोते हुए पाकिस्तान बचाओ-बचाओ चिल्ला रहा है। उसके नेता राहुल गांधी की न सिर्फ तारीफ करते हैं, बल्कि प्रधानमंत्री बनाने की दुआ कर रहे हैं। पीएम ने कहा कि मजबूत भारत अब मजबूत सरकार चाहता है, जो पूरे हिंदुस्तान की इच्छा है। पीएम ने कहा कि 500 सालों के लंबे संघर्ष के बाद आपके ही एक वोट के कारण राम मंदिर का निर्माण हो पाया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह आपके ही एक वोट की ताकत है, कि हमारी सरकार ने जम्मू कश्मीर में आर्टिकल 370 की दीवार को जमीन में गाड़ दिया। पहले झारखंड, छत्तीसगढ़, ओडिशा, बिहार व आंध्र प्रदेश में, पशुपति से लेकर तिरुपति तक नक्सलवाद, आतंकवाद का दहशत धरती को लहूलुहान कर दिया करता था, लेकिन इसी वोट ने माताओं की आस पूरी करते हुए हिंदुस्तान की धरती को इससे मुक्त करा दिया। पीएम मोदी ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक व एयरस्ट्राइक के तमाचे ने पाकिस्तान को हिलाकर रख दिया था। पहले हर महीने सेना के जवानों का शव तिरंगे में लिपट कर आता था, लेकिन अब परिस्थिति बदल चुकी है। आज का नया भारत डोजियर नहीं भेजता है, बल्कि घर में घुसकर मारता है। कहा कि आपको याद होगा कि कांग्रेस के समय चारों तरफ बम के धमाके होते थे, वहीं दिल्ली सरकार पाकिस्तान को लव लेटर भेजती थी। पाकिस्तान लव लेटर के बदले आतंकी भेजता था, लेकिन जब मैं प्रधानमंत्री बना तो स्पष्ट कर दिया कि बहुत हो गया। नरेंद्र मोदी ने कहा कि आपके आशीर्वाद से सीएम व पीएम के तौर पर मुझे देशवासियों की सेवा करते हुए 25 साल हो गए, लेकिन मुझपर एक भी पैसे के घोटाले का आरोप नहीं लगा। पद, प्रतिष्ठा, सुख-समृद्धि से दूर मैं आज भी वैसा ही हूं, जैसा आपने मुझे यहां भेजा था, क्योंकि मोदी मौज नहीं मिशन के लिए पैदा हुआ है। मेरे लिए देश के लोग और बच्चे ही परिवार हैं, इसलिए उनके लिए कुछ करके जाना चाहता हूं। इससे पूर्व पलामू से भाजपा प्रत्याशी वीडी राम ने पीएम मोदी को अंगवस्त्र और नीलांबर पीतांबर का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी, विधायक आलोक चैरसिया, भानुप्रताप शाही, एनसीपी विधायक कमलेश सिंह, विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी, डॉ शशिभूषण मेहता, पुष्पा देवी, पूर्व मेयर अरुणा शंकर ने पीएम का स्वागत किया,