December 24, 2024

वैक्सीन के साइड इफेक्ट को देखकर सर्टिफिकेट से हटाई जा रही मोदी की तसवीर-: डॉ0 शकील अहमद

0
 प्रेस कांफ्रेंस करते डॉ शकील
बेनीपट्टी
 बेनीपट्टी इन्द्रा चौक के समीप मौजूद युगेश्वर झा प्रखंड सह अनुमंडल कांग्रेस कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सह पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ0 शकील अहमद ने मीडिया कर्मियों से बात चीत करते हुए कहा कि प्रथम फेज में विगत 19 अप्रेल को सम्पन्न हुए लोकसभा आम चुनाव के बाद एजेंसियों से मिली रिपोर्ट को लेकर पीएम मोदी घबरा गए हैं व नर्भस हो गए हैं।उन्होंने यह भी कहा कि विगत छः सात माह पहले पीएम मोदी सब का साथ सब का विकास की बात करते थे लेकिन अब हिन्दू मुसलमान की बात कर समाज को बांटना चाहते हैं।उन्होंने यह भी बताया कि छल प्रपंच कर कोई ज्यादा दिन नहीं टिक सकता है आज जब कोविद्रोधि वैक्सीन से साइड इफेक्ट की बात बाहर आने लगी है तो उसके प्रमाण पत्र से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तसवीरें हटाई जाने लगी है जबकि कांग्रेस ने अपने दसकों के शासनकाल में किये जाने वाले अनेकों ऐतिहासिक कार्यों का कभी भी उपकार नहीं जताया।इस मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष बेनीपट्टी कौशल किशोर चौधरी, भावना झा,मिहिर झा,बैधनाथ झा सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!