December 23, 2024

हम लोगों के लिए बिहार की जनता ही परिवार है:-मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

0
कार्यक्रम उपस्थित मुख्यमंत्री नतीश कुमार
मधुबनी
सीएम नीतीश कुमार ने मंगलवार को बाबूबरही उच्च विद्यालय परिसर में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर हमला बोला और अपनी सरकार के किये कार्यों को गिनाया। उन्होंने कहा कि कुछ लोग तो परिवार को आगे बढ़ाने के लिए ही सत्ता में बने रहना चाहते हैं। लेकिन हम लोगों के लिए बिहार की जनता ही परिवार है। उन्होंने कहा कि हम कुछ दिन साथ रहे, गड़बड़ कर रहे थे इसलिए हमने उनको छोड़ दिया। वह लोगों के लिए कुछ किये है क्या, सिर्फ अपने बेटा-बेटी पत्नी को बनाते हैं। चुनावी जनसभा के दौरान मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि 2005 के पहले लालू, राबड़ी की सरकार में बिहार की स्थिति बद से बदतर बनी हुई थी। जब मेरी सरकार बनी तब शिक्षा, स्वास्थ्य और सड़क के विकास पर कार्य करना शुरू किया।
शिक्षा में आमूलचूल परिवर्तन हुआ। मुख्यमंत्री ने कहा कि पंचायती राज में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण देकर महिलाओं का सम्मान बढ़ाया है। सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 35 प्रतिशत आरक्षण दिया है। जिससे बिहार की बच्ची पुलिस बनकर देश‌ की रक्षा कर रही है। अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए भी कई कार्य किए एवं कब्रिस्तान की घेराबंदी एवं मदरसा में पढ़ने वाले कर्मियो को सरकारी नौकरी दी है। गांव टोला मोहल्ले को पक्की सड़कों से जोड़ा गया है। कुछ लोग शिक्षा सहित अन्य विभागों में नौकरी देने की बात कर रहे हैं,वे लोगों को यह नहीं बता रहे हैं कि शिक्षक नियुक्ति का निर्णय मेरा था।हम ही उसे बताते थे कि कैसे करना है। उन्होंने कहा कि हम और भाजपा साथ थे, तभी दस लाख नौकरी देने का प्लान बनाया था। बिहार में एनडीए इस बार सभी 40 सीटों पर जीत दर्ज करेगी।सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि शिक्षा व्यवस्था, बिजली व्यवस्था , स्वास्थ्य व्यवस्था, सड़क के हालात, इत्यादि हमारी सरकार से पहले बिहार में बहुत ही खराब थी।
सड़क के हालात ऐसे थे के लोगो को घरों से निकलना बड़ा मुश्किल रहता था। गरीबी के कारण देहात की लड़कियां पढ़ नहीं पाती थी। वहीं सीएम नीतीश कुमार ने यह भी कहा कि जब से बिहार में हमारी सरकार आई है, कई योजना चला गया है,9वीं वर्ग में साइकिल योजना, फिर 2 वर्ष के बाद लड़कों के लिए साइकिल योजना,लड़कियों के लिए पोशाक योजना अन्य कई योजना चलाया गया। सीएम ने कहा कि हमारे बड़े भाई मुख्यमंत्री के पद से हटते ही अपनी पत्नी को मुख्यमंत्री बना दिया। अब अपने बेटियों और दोनों बेटों को बना रहा है।जो पूर्ण रूप से परिवारवाद व वंशवाद को दर्शा रहा है। जब से हमारी सरकार बनी है न्याय के साथ बिहार में चारों तरफ़ विकास हो रहा है ।मदरसा के शिक्षकों को भी सरकारी शिक्षा की तरह वेतन दिया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि सात निश्चय योजना के तहत बिहार के लोगों को घर-घर नल जल, बिजली पहुंचा दी गई है।अंत मे उन्होंने झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र के एनडीए प्रत्याशी रामप्रीत मंडल को भारी मतों से विजय बनाने की अपील जनता से किया।ताकि केंद्र में मोदी तीसरी बार पीएम बने और भारत में चौमुखी विकास हो।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!