December 23, 2024

देश में मजबूत सरकार बनाने के लिए एनडीए प्रत्याशी को अपना बहुमूल्य मत देकर तीसरी बार  नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनावे:-अमित शाह

0
मंच पर एक साथ नेताओं के बीच अमित शाह
मंच से संबोधित करते अमित शाह
मधुबनी
मोहन झां 
केंद्रीय मंत्री अमित शाह सोमवार को झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत लौकही प्रखंड के नरहिया में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित किया।केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंच पर से ही उपस्थित लोगों से कहा कि पहले रामप्रीत जी के लिए बहुत जोर से ताली बजाकर उनका स्वागत करिए। जिस पर उपस्थित जन समूह ने ताली बजाकर अमित शाह को स्वागत किया।अमित शाह ने कहा कि इंडिया गठबंधन अगर जीती है तो देश का प्रधानमंत्री उनके लिए कोई नेता है क्या मुझे बताओ लालू यादव को देश का प्रधानमंत्री बन सकते हैं, क्या संभाल सकते हैं, क्या ममता बनर्जी संभाल सकती है, क्या राहुल बाबा के बारे में दूर-दूर से भी सोच सकते हैं, क्या झंझारपुर वालों अगर भगवान न करें। इंडिया गठबंधन की सरकार बनी तो एक साल करके सभी प्रधानमंत्री हर दल के नेता बनेंगे। अमित शाह ने कहा कि देश पर कोरोना का संकट आया इसके मजबूत नेतृत्व में देश को संभाल कर बाहर निकाला। आतंकवाद को समाप्त किया। देश के मजबूत नेतृत्व में नरेंद्र मोदी जी ने बिहार में भी विकास किया है। देश को मजबूर नेतृत्व चाहिए की, मजबूर नेतृत्व चाहिए । आपको पूछने आया हूं आप सभी को कोरोना का टीका लगा है या नहीं लगा है, अरे जोर से बोलो लगा है या नहीं लगा है, क्या मोदी जी ने कॉपी पिलाकर मुफ्त में टीका लगाया ना, छोटे-बड़े गरीब धनवान सभी को टीका लगा। मोदी जी ने 113 करोड़ लोगों को टीका लगाकर भारत को संकट से बचने का काम किया है। अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस वाले बोल रहे थे नरेंद्र मोदी का टिका मत लगाइए। एक दिन राहुल बाबा ने भी टीका लगाकर आ गए। राहुल बाबा शर्म करो, शर्म करो , बीमारी के समय महामारी के समय भी बताओ हमारा है देश या नहीं है । कांग्रेस के अधक्ष 80 साल के हो गए हैं परंतु अभी देश को समझ नहीं पाए ।कश्मीर के लिए मेरे झंझारपुर का बच्चा-बच्चा जान अपनी देने के लिए तैयार है । 370 को 5 अगस्त 2019 को। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हटा दिया । कश्मीर की राजनीति मोदी जी आए पूरी और पुलवामा में बम धमाका हुआ पाकिस्तान के घर में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक और स्ट्राइक कर कर मोदी देश को आसान बढ़ा दिया।अमित शाह ने कहा कि भारत माता की भूमि सीता माता की धरती है। झंझारपुर से रामप्रीत मंडल और मधुबनी से अशोक यादव को भारी मतों से जीतकर दिल्ली भेजें और तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बनाने में अपना बहुमूल्य मत दे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जोर देकर कहा किमैं सीता माता की धरती पर आया अयोध्या में राम मंदिर बनना चाहिए था या नहीं, बनना चाहिए जोर से बोलो माताएं बहने विशेष जोर से बोले बनना चाहिए था या नहीं बनना चाहिए। कांग्रेस की सरकार ने 60 वर्ष तक राम मंदिर विवाद को भटका,  अटकाकर  रखा था। मोदी जी ने 5 साल में कैसे भी जीत और प्राण प्रतिष्ठा कर कर जय श्री राम  प्रतिष्ठा देश में सम्मान बढ़ा दी।  राहुल जी को सोनिया जी को करके जी को देखो सबको निमंत्रण गया। प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में अयोध्या आने के लिए। लेकिन अयोध्या नहीं गए और मैं आज बताने आया हूं पूरा देश का राम भक्त और विशेष कर माताएं बहने जिन्होंने प्रभु श्री रखा आदर किया सम्मान किया। उन्होंने कहा किएनडीए की सरकार आई नीतीश जी की सरकार आई फिर मोदी जी प्रधानमंत्री बने मिथिला के लोगोंके लिए तलाब में मछली और मखाना को बचाने को और संवारने का काम एनडीए ने किया है। एनडीए में मिथिला को सम्मान देने का काम किया है।मैथिली भाषा को आठवीं अनुसूची में डालकर मैथिली भाषा को एक नया जीवन देने का काम भारतीय जनता पार्टी ने किया है।
यहां पर भगवती उच्चैठ, उग्रतारा है मैं आज बताने आया हूं सबका विकास होगा। मोदी जी ने चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर पहली बार भारत का पहुंचा और वहां तिरंगा चीज पॉइंट पर फहराया गया वह जगह का नाम शिव शक्ति पॉइंट रखकर उच्चैठ भगवती और उग्रतारा भगवती को सम्मान देने का भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने किया है।मखाना उद्योग के लिए ढेर सारे काम की 90 प्रतिशत मखाना का प्रोडक्शन मिथिला क्षेत्र में मोदी जी की सरकार ने 2022 में मधुबनी मखाना को गी टैग देकर विश्व भर में प्रसिद्ध करने का काम अच्छे जिलों में वन जिला वन प्रोडक्ट में मखाना का नाम है और मधुबनी भी इसमें हमारा शामिल है आत्मनिर्भर अभियान के तहत  करोड़ों की लागत से लांच की गई योजना के अंदर भी मखाना उद्योग को शामिल करने का काम नरेंद्र मोदी जी ने किया है। मखाना प्रोसेसिंग और वैल्यू एडिशन सेंटर खोलने का काम नरेंद्रमोदी जी ने किया है। उन्होंने कहा किभाई और बहनों पिछड़ा वर्ग की बात करते हैं अगर कोई पार्टी है कांग्रेस पार्टी अपने बेटे को प्रधानमंत्री बनने के लिए पिछड़ा वर्ग विरोधी कांग्रेस पार्टी की जो मंडल कमीशन के कारण आरक्षण मिला ।1957 में मिल जाता तो अगर किसी ने रोक कर रखा तो कांग्रेस पार्टी ने रोक।
जब मंडल कमीशन इंप्लीमेंटेशन होने लगा अमल होने लगा तो उसका विरोध करने का काम भी कांग्रेस पार्टी ने किया।  भारतीय जनता पार्टी ने  प्रधानमंत्री पिछड़ा वर्ग समाज से मोदी जी को बनाने का काम भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग से है मोदी जी के मंत्रिमंडल में भी 27 प्रतिशत मंत्री पिछड़ा वर्ग से केंद्र सरकार  में है। उन्होंने कहा कि शिक्षा संस्थानों में 27 प्रतिशत आरक्षण अगर किसी ने दिया तो हमारे नरेंद्र मोदी ।झंझारपुर के लिए भी ढेर सारे काम हुए भारतमाला प्रोजेक्ट में झंझारपुर के विदेश्वर से मधेपुरा तक 26 किलोमीटर की सड़क नेपाल भारत सीमा सड़क परियोजना 552 किलोमीटर लंबी 1000 करोड़ से सुपौल के पकोड़े और मधुमती जिले में भेज के बीच 10 किलोमीटर लंबा सड़क पुल बन रहा है जो देश का सबसे लंबा और ब्रिज बनने वाला है। भाइयों बहनों सबसे 182000 लोगों को घर मिला ।लोगों को 5 लाख तक का स्वास्थ्य का आज नरेंद्र मोदी सरकार उठा रही है 512000 माता को गैस का सिलेंडर दिया और 870 हजार लोगों को प्रतिमा प्रति व्यक्ति 5 किलो देने का काम हमारे नेता नरेंद्र मोदी को प्रति साल ₹6000 की सम्मान निधि पूरे क्षेत्र को सुर क्षिति कटाई और बहनों में आज झंझारपुर पर हुआ मोदी जी पूरे भारत को हमारे बिहार को मिथिलांचल को युग में ले जाना चाहते और लालू जी लालटेन युग में ले जाना चाहते। मुझे बताओ भाई आधुनिक युग में जाना है या लालटेन युग में जाना है जोर से बोलो भाई नरेंद्र लालू जी के समय में ढेर सारे कपड़े घोटाले भ्रष्टाचार पर भ्रष्टाचारी पकड़े जाते हैं।झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत लौकही प्रखंड के नरहिया में आयोजित  केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह  की विशाल जनसभा में शामिल हुआ और संबोधित किया।
इस दौरान उमड़े जनसैलाब का उत्साह 4 जून को आनेवाले नतीजों के साफ संकेत दे रहा था। कार्यक्रम में जदयू के सांसद संजय कुमार झा ,बिहार सरकार के नीतीश मिश्रा, बिहार सरकार की मंत्री शीला मंडल,  ललन मंडल, विधायक विनोद नारायण झा, विधायक अरुण शंकर प्रसाद , विधायक सुधांशु शेखर, विधायक मीणा कामत, विधायक रामप्रीत पसवानरा, पूर्व मंत्री लक्ष्मेश्वर राय, पूर्व सांसद वीरेंद्र चौधरी, शंकर झा, अमरनाथ प्रसाद के अलावे दर्जनों वरिष्ठ भाजपा नेता कार्यक्रम में शामिल हए।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!