December 23, 2024

तेज धूप व लू का कहर जारी, आम लोग सहित बेजुबान भी परेशान

0
शरीर ढककर सड़कों पर महिलाएं
जयनगर
 जिले के जयनगर में बीते एक पखवाड़ा से अधिक समय से तेज धूप व लू से लोगों के साथ-साथ बेजुबान भी परेशान हैं। गर्मी के कारण अन्य दिनों की अपेक्षा रविवार को सड़कों पर कम लोग नजर आए। तेज धूप व लू का कहर जारी है। सूर्य की तपिश से धरती भी गर्म हो गई है। लोग गर्मी और तपती दोपहरी के कारण घरों से निकलने की हिम्मत नहीं जुटा रहे हैं। मजबूरी में जो लोग घर से निकल भी रहे हैं, गर्मी से बचने का पूरा इंतजाम कर के साथ निकलते हैं। फिर भी चिलचिलाती धूप में सारे इंतजाम नाकाम साबित हो रहा है। दोपहर के वक्त आग उगलते सूर्य के सामने न तो गमछा काम आ रहा और न ही स्टॉल राहत दे रहा है। बैशाख माह में उमस भरी गर्मी बेहाल कर रही है। रविवार को सुबह से निकली कड़क धूप से लोगों का हाल यह था कि दोपहर में सड़कें सूनी दिखाई दी। देर शाम जब धूप कम हुई तो बाजारों में रौनक दिखी। दिन में अधिकतम तापमान 40.5 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम तापमान 23.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने अगले चार दिनों तक हीट वेव के कारण जिला में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. अगले दो-तीन दिनों तक जिले में 40-43 डिग्री सेल्सियस तक तापमान रहने की संभावना है. जिले में हीट वेव के कारण उष्ण लहर और लू चलने की संभावना है। मौसम विभाग के द्वारा लोगों को सावधानी बरतने और बेवजह घर से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी गई है।गर्मी के कारण सिर्फ इंसान ही नहीं पशु पक्षी भी बेहाल नजर आ रहे हैं। गर्मी के कारण जहां पक्षी भी ताल तलैया, नाली आदि के पानी में घुसकर गर्मी से बचने के उपाय कर रहे हैं, वहीं जानवर गर्मी से बचने के उपाय कर रहे हैं, वहीं जानवर भी गर्मी से राहत पाने के लिए पानी और छाव वाले स्थान की तलाश कर रहे हैं। ताल तलैया व नदियां सूखी होने की वजह से पशु पक्षियों को राहत नहीं मिल पा रही है। धूप में बिना सिर और चेहरे को ढंके निकलने पर लू लगने की आशंका बनी रहती है। साथ ही हीट-स्ट्रोक, बुखार, डायरिया, उल्टी, दस्त आदि का खतरा भी बना रहता है। ऐसे में चिकित्सकों का कहना है कि तेज धूप में घरों से निकलने से परहेज करें।भीषण गर्मी व तपिश के कारण खेतों में लगे सब्जी भी जलने लगे हैं।  मौसम विभाग के अनुसार से अगले चार दिनों तक दिनों तक मौसम में कोई बदलाव का अनुमान नहीं है, और तापमान में 01 से 02 डिग्री की बढ़ोतरी भी हो सकती है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!