नगर निगम, मधुबनी एवं सभी नगर निकायों को प्याउ की सुविधा सुनिश्चित कराने का निदेश
बैठक करते डीएम
मधुबनी
बढ़ती गर्मी, तेज पछुआ हवा, हीटवेव एवं आगजनी की घटनाओं से बचाव को लेकर शनिवार को समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिलाधिकारी, अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में आपदा विभाग की बैठक में सभी विभागों के कार्यो की समीक्षा की गयी। बैठक में उन्होनें कहा कि सतर्कता, जानकारी एवं जागरूकता के द्वारा ही हम अगलगी की घटनाओं पर नियंत्रण एवं हीट बेव से बचाव कर सकते है। डीएम ने कहा कि अगलगी की घटनाओं एवं हीट बेव से सुरक्षा हेतु लोगों को पूरी सावधानी बरतने एवं निर्धारित मापदंडों का पालन करवाने के लिए पंचायती राज विभाग, आई.सी.डी.एस., शिक्षा, स्वास्थ्य, जनसंपर्क सहित संबंधित सभी विभाग व्यापक जागरूकता कार्यक्रय चलायें। उन्होंने नगर निगम, मधुबनी सहित सभी नगर निकायों को निदेश दिया कि अविलंब सभी महत्त्वपूर्ण स्थानों पर पेयजल हेतु प्याउ की व्यवस्था करें। साथ ही सभी नल-जल की योजना से सभी वार्डों में जलापूर्ति सुनिश्चित करें। उन्होंने पीएचईडी विभाग के कार्यपालक पदाधिकारी को अकार्यरत नल-जल योजना को अविलंब मरम्मति कराकर चालू कराने का निदेश दिया। साथ ही सभी वैसे चापाकलों जो खराब पड़े है, उसका युद्धस्तर पर मरम्मति कराने का भी निदेश दिया।जिलाधिकारी द्वारा स्वास्थ्य विभाग को सभी पीएचसी में हीट बेव एवं लू से बचाव को लेकर डेडिकेटेड वार्ड की व्यवस्था करने, पर्याप्त मात्रा में दवा की उपल्धता सुनिश्चित करने एवं आई.सी.डी.एस. को उनके अधियाचना के आलोक में ओ.आर.एस. का पैकेट उपलब्ध कराने का निदेश दिया। विद्युत विभाग को नियमित विद्युत आपूर्ति करने एवं विद्युत समस्याओं के त्वरित निष्पादन करने हेतु आवश्यक निदेश दिया गया। उन्होंने विद्युत विभाग के तीनों प्रमंडलों का हेल्पलाईन नंबर पर उपभोक्ताओं का कॉल न सिर्फ ससमय उठाने बल्कि उनकी समस्याओं का त्वरित निष्पादन करने का भी निदेश दिया। इसी क्रम में जिलाधिकारी द्वारा स्वयं सभाकक्ष से हेल्पलाईन के नंबर पर कॉल कर हेल्पलाईन ऑपरेटरों के कार्यो की जांच की गयी।पशुपालन विभाग के अधिकारी को पशुओं भीषण गर्मी को देखते हुए पशुओं के लिए पानी की उपलब्धता हेतु आवश्यक कार्रवाई करने का निदेश दिया। जिलाधिकारी द्वारा श्रम अधीक्षक को श्रमिकों के कार्य का समय गर्मी को देखते हुए निर्धारित करने एवं कार्यस्थल पर पीने का पानी, शेड आदि की उपलब्धता सुनिश्चित कराने का निदेश दिया। साथ ही मनरेगा के श्रमिकों के कार्य अवधियों में भी बदलाव करने का निदेश दिया। जिला प्रोग्राम पदाधिकारी(आई.सी.डी.एस.) को आंगनवाड़ी केन्द्रों को सुबह 07ः30 बजे से 10ः30 बजे पूर्वाहन तक ही संचालित कराने का निदेश दिया। तत्पश्चात जिलाधिकारी द्वारा सूचना एवं जनसंपर्क, शिक्षा,आई.सी.डी.एस. को भीषण गर्मी, हीटवेव एवं आगजनी की घटनाओं को देखते हुए व्यापक प्रचार-प्रसार करने का निदेश दिया। साथ ही आंगनवाड़ी सेविका-सहायिकाओं एवं जीविका दीदीयों के माध्यम से आगजनी तथा लू से बचाव हेतु घर-घर जाकर जागरूकता फैलाने का निदेश दिया गया।बैठक में उप-विकास आयुक्त, दीपेश कुमार, नगर आयुक्त अनिल चौधरी,, अपर समाहर्त्ता, आपदा, संतोष कुमार, आपदा प्रभारी सह डीपीआरओ परिमल कुमार सहित सभी तकनीकी विभागों के पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।
ReplyForward
|