झंझारपुर एवं मधुबनी लोकसभा चुनाव को लेकर भारत – नेपाल सीमा पर चौकसी बढ़ाया गया,
सीमा पर तैनात जवान
मधुबनी
मोहन झां
लोकसभा चुनाव को लेकर भारत नेपाल सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है। भारत नेपाल की सीमा पर आने जाने वाले सभी व्यक्तियों की जांच की जा रही है। भारत नेपाल सीमा खुला हुआ है जिसको लेकर भारत सरकार काफी सतर्क है। गृह मंत्रालय ने भारत नेपाल सीमा पर सीमा सुरक्षा बल,सशस्त्र सीमा बल, की तैनाती किए हुए हैं। जिला पशासन की नजर भी भारत नेपाल सीमा पर टिका हुआ है। बिहार पुलिस के जवानों ने दिन-रात सीमा क्षेत्र में गस्ती करते रहे हैं। वर्तमान समय में कभी-कभी दोनों देशों के पुलिस जवानों ने एक साथ मिलकर संयुक्त जांच अभियान भी चल रहे हैं जिससे आने वाले लोकसभा चुनाव में किसी भी प्रकार का कोई गड़बड़ी नहीं हो। जानकारी के अनुसार मधुबनी जिले से करीब 107 किलोमीटर भारत नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा लगती है। सीमा सुरक्षा पर भारत सरकार ने सशस्त्र सीमा बल के जवानों को तैनात किया है।जिले से लगने वाली सीमा को दो एस एस बी की बटालियन को लगाया गया है। लोक सभा चुनाव को लेकर सीमा पर तैनात एस एस बी द्वारा सभी आने-जाने वाले लोगों से पहचान पत्र पूछताछ एवं सामानों की तलाशी ली जा रही है। एस एस बी 48 वीं बटालियन के लगभग 66 किलोमीटर में जयनगर, बासोपट्टी, हरलाखी एवं मधवापुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत 18 बीओपी बनाए गए है। जबकि 18 वीं बटालियन के अंतर्गत 72 किलोमीटर में लौकही, लौकहा, लदनियां एवं जयनगर प्रखंड के सीमा पर 17 बीओपी पर एस एस बी जवानों की तैनाती है। वर्तमान में कोई अतिरिक्त चेक पोस्ट नहीं बनाएं गए हैं। पूर्व से जो जवान तैनात है। उसी के सहयोग से सीमा सुरक्षा व्यवस्था है। वहीं 18 वीं बटालियन एस एस बी मुख्यालय राजनगर का कमांडेंट दामोदर प्रसाद मीणा को 72 किलो मीटर का जिम्मा सौंपा गया है। तो 48 वीं बटालियन एस एस बी मुख्यालय जयनगर का कमान संभालें कमांडेंट गोविंद सिंह भंडारी को 66 किलो मीटर का जिम्मा का निर्वहन कर रहा हैं।18 वीं बटालियन एस एस बी मुख्यालय के अंतर्गत आने वाले सीमा एवं वाही सीमा चौंकी का नाम इस प्रकार से है। आर्रहा, लगदी, अंधारबन, थारुआही,पिपराही,झलौन,लदनियां, महुलिया,मतनाजे,मरनैया,लौकहा, ढुंकी,श्री रामपुर,नारी, करियौत, अंधरामंठ शामिल हैं। सीमा चौकी रहने से भारत सीमा काफी सरक्षित बना हुआ है।