आदर्श आचार संहिता का सख्ती से अनुपालन करें:-एसडीएम
बैठक करते एसडीएम
बेनीपट्टी
प्रखंड कार्यालय बेनीपट्टी स्थित टीपीसी भवन में सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी बेनीपट्टी की अध्यक्षता में 32- बेनीपट्टी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के सभी सेक्टर पदाधिकारी के साथ समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई । बैठक में उपस्थित सेक्टर पदाधिकारियो को निर्देशित करते हुए एसडीओ बेनीपट्टी मनीषा के द्वारा बताया गया कि मतदान केंद्र पर उपलब्ध आवश्यक न्यूनतम सुविधाओं को हर हाल में सुनिश्चित किया जाना है। ऐसे में अगर किसी भी मतदान केंद्र पर एएमएफ से संबंधित कोई त्रुटि हो तो इस संबंध में लिखित रूप से स्पष्ट प्रतिवेदन सेक्टर पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी को उपलब्ध कराएंगे ताकि संबंधित विभागों से उसे पूर्ण कराया जा सके। उन्होंने यह भी बताया कि मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में अभी तक सेक्टर पदाधिकारी की भूमिका अपेक्षानुरूप नहीं रहा है, अब उन्हें भी सक्रिय होकर लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया करना है। साथ ही भीषण गर्मी और लू को देखते हुए मतदान के दिन सभी मतदाताओं को मतदान केंद्र पर जाने की क्रम में अपने साथ एक पानी का बोतल अवश्य लाने हेतु अनुरोध किया जाए। उन्होंने बताया कि जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी मधुबनी के द्वारा निर्देशित किया गया है कि सभी मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं के लिए शेड की व्यवस्था होनी अनिवार्य है, इस हेतु मतदान कक्ष के अतिरिक्त इस परिसर में अवस्थित अन्य भवनों को प्रतीक्षा कक्ष के रूप में चिन्हित किया जाएगा। अगर जिस मतदान परिसर में प्रतीक्षा कक्ष नहीं होगा वहां अलग से सेड की व्यवस्था संबंधित प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा कराया जायेगा। एसडीओ द्वारा निदेशित किया गया कि 26 अप्रैल 2024 से मधुबनी लोकसभा के लिए नाम निर्देशन की प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी, ऐसे में चुनाव प्रचार और तेजी आयेगी। इस क्रम में आदर्श आचार संहिता का सख्ती से अनुपालन में सेक्टर पदाधिकारी की भूमिका भी अहम होगी। उन्हें हर स्तर पर सूक्ष्म निगरानी रखते हुए इससे संबंधित प्रतिवेदन समय समय पर उपलब्ध कराना होगा। बैठक में उपस्थित सर्व शिक्षा अभियान एवं लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण के कनीय अभियंता को निर्देशित किया गया कि सभी मतदान केंद्रों का भौतिक निरीक्षण अवश्य कर लेंगे तथा किसी भी प्रकार की त्रुटि पाए जाने पर उसका तुरंत निराकरण करेंगे। अगर वे इस कर्य को करने में सक्षम नहीं हैं तो उसकी सूचना और प्रखंड विकास पदाधिकारी को उपलब्ध करायेंगे। बैठक में सभी 37 सेक्टर पदाधिकारी, अंचल अधिकारी बेनीपट्टी धर्मदेव चौधरी, प्रखंड विकास पदाधिकारी बेनीपट्टी डाॉ0 रवि रंजन,अमित कुमार मकसूद आलम तथा अनुमंडल कार्यालय के निर्वाचन मुख्य कोषांग में प्रतिनियुक्त ललित कुमार ठाकुर उपस्थित थे।