December 23, 2024

मधुबनी लोकसभा सीट के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू, 1939, मतदान केदो पर 20 मई को 1013971 पुरुष, एवं 920173 महिला करेंगे मतदान

0
प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते डीएम 
मधुबनी 
06, मधुबनी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में निर्वाचन की अधिसूचना जारी होने के अवसर पर शुक्रवार को प्रेस सम्मेलन को जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी, मधुबनी अरविन्द कुमार वर्मा के द्वारा संबोधित किया गया। जिसमें 06, मधुबनी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में निर्वाचन के लिए कार्यक्रम की विवरणी देते हुए बताया गया कि निर्वाची पदाधिकारी द्वारा सूचना प्रकाशन की तिथि-26 अप्रैल, नामांकन की तिथि-26. अप्रैल से, नामांकन की अंतिम तिथि-03.मई 24, संवीक्षा की तिथि-04,मई, अभ्यर्थीता वापसी की तिथि-06.मई, प्रतीक आवंटन की तिथि-06.मई 2024, मतदान की तिथि-20.मई 2024 एवं मतगणना की तिथि-04.06.2024 है।साथ ही उन्होंने बताया कि नाम निर्देशन-पत्र रिटर्निंग ऑफिसर को या  अनिल चौधरी, नगर आयुक्त, मधुबनी-सह-सहायक रिटर्निंग ऑफिसर को अभ्यर्थी या उसके किसी प्रस्थापक द्वारा दिनांक-03.05.2024 से अपश्चात्(लोक अवकाश दिन से भिन्न) किसी दिन 11ः00 बजे पूर्वाह्न और 03ः00 बजे अपराह्न के बीच समाहरणालय मधुबनी स्थित जिला पदाधिकारी-सह-निर्वाची पदाधिकारी, 06-मधुबनी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के कार्यालय प्रकोष्ठ में परिदत्त किया जा सकेगा। नाम निर्देशन-पत्र संवीक्षा के लिए जिला पदाधिकारी-सह-निर्वाची पदाधिकारी 06, मधुबनी ससंदीय निर्वाचन क्षेत्र के कार्यालय प्रकोष्ठ में दिनांक-04.05.2024 को पूर्वाह्न 11ः00 बजे लिया जायेगा। अभ्यर्थीता वापस लेने की सूचना या तो अभ्यर्थी या उसके किसी प्रस्थापक द्वारा(जिसे अभ्यर्थी द्वारा उसे परिदत्त करने के लिए लिखित में प्राधिकृत किया गया हो) रिटर्निंग ऑफिसर को या अनिल कुमार चौधरी, नगर आयुक्त, नगर निगम, मधुबनी-सह-सहायक रिटर्निंग ऑफिसर को समाहरणालय मधुबनी स्थित जिला पदाधिकारी-सह-निर्वाची पदाधिकारी, 06-मधुबनी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के कार्यालय प्रकोष्ठ में दिनांक-06.05.2024 को अपराह्न 03ः00 बजे के पूर्व परिदत्त किया जा सकेगा।  मधुबनी ससंदीय निर्वाचन क्षेत्रवार मतदान केन्द्र विधानसभावार 86-केवटी में जिला के संबद्ध मतदान केन्द्र-305, 87-जाले में 329, 31-हरलाखी में 301, 32-बेनीपट्टी में 307, 35-बिस्फी में 333 तथा 36-मधुबनी विधानसभा में 364 सभी विधानसभा,मधुबनी संसदीय क्षेत्र, में कुल 1939 मतदान केन्द्र संबद्ध है। जिसमें दिनांक-26.04.2024 के आधार पर अंतिम निर्वाचक की विवरणी कुल पुरूष-1013971, कुल महिला- 920173 तथा अन्य 91 है।  मधुबनी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में वी0टी0आर0 की लक्ष्य प्राप्ति हेतु स्वीप कोषांग द्वारा बृहत पैमाने पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। ‘‘मेरा पहला वोट, देश के लिए‘‘ अंतर्गत  युवा मतदाताओं को निर्वाचन प्रक्रिया से जोड़ने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। जिला स्वीप आईकॉन श्रीमती पूनम मिश्रा, लोक गायिका को चयनित किया गया है एवं पी0डब्ल्यू0डी0 आईकॉन मो0 शम्स आलम, तैराक(पैराएथलीट) पूर्व चयनित है। मधुबनी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत 211 सेक्टर बनाया गया है। जिसमें 26 एस0एस0टी0 की टीम तथा 22 एफ0एस0टी0 की टीमें कार्यरत है। कुल निरोधात्मक कार्रवाई के तहत 11518 लोगों को नोटिस भेजा गया है। 9931 लोगों से बंधपत्र भराया गया है। सी0सी0ए0 का 181 प्रस्ताव आया है। जिसमें 174 निष्पादित है।सी-विजिल एप्प पर प्राप्त होनेवाले आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामलों का ससमय निष्पादन हेतु 24×7 सी-विजिल कोषांग कार्यरत है। निर्वाचन से संबंधित शिकायतों के निष्पादन हेतु हेल्पलाईन कोषांग के नंबर 1950 24×7 कार्यरत है। प्रेस नोट निर्गत होने की तिथि से संपूर्ण जिला में आदर्श आचार संहिता का अनुपालन प्रभावी है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!