झंझारपुर लोकसभा सीट पर 7 मई को होगा मतदान,स्वच्छ निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान की तैयारी पूर्ण:- डीएम
प्रेस कॉन्फ्रेंस करते डीएम
मधुबनी
मोहन झा
लोक सभा आम निर्वाचन 2024 के अवसर पर 07, झंझारपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से अभ्यर्थीताएं वापसी उपरांत जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी, मधुबनी अरविन्द कुमार वर्मा के द्वारा समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में प्रेस सम्मेलन को संबोधित किया गया। प्रेस सम्मेलन को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी, अरविन्द कुमार वर्मा ने बताया कि 07, झंझारपुर निर्वाचन क्षेत्र से लोक सभा के लिए निर्वाचन लडने वाले में 1. गुलाब यादव-बहुजन समाज पार्टी, 2. रामप्रीत मंडल-जनता दल(यूनाईटेड), 3. बब्लू कुमार-आदर्श मिथिला पार्टी, 4.विजय कुमार मंडल-सोशलिस्ट युनिटी सेंटर ऑफ इंडिया(कॉम्युनिस्ट), 5.विद्यानन्द राम-वाजिब अधिकार पार्टी, 6.सुमन कुमार-विकासशील इंसान पार्टी, 7. गंगा प्रसाद यादव-निर्दलीय, 8. गौरी शंकर साहू-निर्दलीय, 9. राजीव कुमार झा-निर्दलीय, 10. राम प्रसाद राउत-निर्दलीय है। उन्होंने बताया कि हीट वेव को देखते हुए इससे बचाव हेतु मतदान केन्द्र पर 40-50 मतदाताओं के बैठने हेतु मतदान केन्द्र भवन अथवा परिसर के अन्य भवन में अन्य कमरा,बरामदा चिन्हित कर आवश्यकतानुसार बेंच,कुर्सी की व्यवस्था कर प्रतीक्षालय बनाया जा रहा है। वैसे मतदान केन्द्र जहां उसी भवन,परिसर में अतिरिक्त कमरे उपलब्ध नहीं हो को चिन्हित कर शेड निर्माण की जा रही है। मतदान केन्द्रों पर पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। शहरी क्षेत्रों में मतदान केन्द्रों पर जहां चापाकल की व्यवस्था नहीं है वहां नगर निकाय,नगर निगम द्वारा पानी की टंकी की व्यवस्था की जा रही है। हीट वेव को देखते हुए बचाव के लिए ‘‘क्या करें‘‘ एवं ‘‘क्या ना करें‘‘ का व्यापक प्रचार-प्रसार कर मतदाताओं को जागरूक किया जायेगा। प्रत्येक मतदान केन्द्र पर आषा कार्यकर्त्ता को हीट वेव से बचाव संबंधी सामग्री एवं आवश्यक दवाओं के साथ प्रतिनियुक्त किया जा रहा है। मतदान दिवस को प्रत्येक पी0एच0सी0,ए0पी0एच0सी0 पर डॉक्टर एवं नर्स की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करायी जा रही है। प्रत्येक पी0एच0सी0/ए0पी0एच0सी0 पर डॉक्टर एवं नर्स की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित कराई जा रही है। मतदान केन्द्र पर मतदान दल के भोजन इत्यादि की व्यवस्था हेतु पी0एस0एल0 वार रसोईया की टैगिंग की जा रही है। सक्षम एप्प पर पी0डब्ल्यू0डी0 मतदाताओं द्वारा किये गये आवेदन के आलोक में मतदान कराने हेतु वाहन की व्यवस्था की जा रही है। पी0एस0एल0 वार व्हील चेयर के टैगिंग की जा रही है। पी0एस0एल0 वार हेल्प डेस्क की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने बताया कि मतदान की तिथि-07.05.2024 तथा मतदान की अवधि 07ः00 बजे पूर्वा0 से 06ः00 बजे अप0 तक है। मतगणना की तिथी-04.06.2024 है। शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त मतदान हेतु 11325 लोगों को नोटिस भेजा गया है।, 9854 लोगों से बंधपत्र भरवाया गया है। सी0सी0ए03 के 181 प्रस्ताव में 172 को निष्पादित कर दिया गया है। आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के आरोप में राजनगर विधानसभा क्षेत्र में एक एवं हरलाखी विधानसभा क्षेत्र में एक प्राथमिकी दर्ज की गयी है।जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि मिशन 70 को सफल बनाने में मधुबनी मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। उन्होंने मधुबनी मीडिया द्वारा मतदाता जागरूकता के संबंध में सकारात्मक एवं सक्रिय भूमिका की सराहना भी किया। उपस्थित सभी मीडिया प्रतिनिधियों ने एक स्वर में मिशन 70 को सफल बनाने की बात कही। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि जिले के लगभग 400 से अधिक मतदान केंद्रों को चिन्हित किया गया है जहां विगत लोकसभा चुनाव में 47 प्रतिशत से कम मतदान हुआ है ।उन सभी मतदान केंद्रों को एक-एक अधिकारियों के हवाले किया गया है जिनके नेतृत्व में वहां सघन मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है।सभी संबंधित अधिकारियों को उनके मतदान केंद्र का मतदान प्रतिशत का लक्ष्य भी निर्धारित किया गया है। इस अवसर पर अपर समाहर्त्ता, मधुबनी, श्री शैलेष कुमार, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय,उप-निर्वाचन पदाधिकारी, प्रशांत शेखर, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, परिमल कुमार, सहायक निदेषक, सामाजिक सुरक्षा, आशीष अमन, रजनीश कुमार, पुलिस उपाधीक्षक, मधुबनी सहित काफी संख्या में मीडिया प्रतिनिधियों ने भाग लिया।