झंझारपुर में सामान्य प्रेक्षक ने बूथों का किया निरीक्षण
निरीक्षण करते अधिकारी
जयनगर
जिले के झंझारपुर लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र में 7 मई को आयोजित होने वाले चुनाव के लिए तैनात सामान्य प्रेक्षक पी मधुसूदन रेड्डी ने सोमवार को बेतौन्हा में 186,187 बूथों का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने बूथों पर व्यवस्था के लिए बीएलओ को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिया।सामान्य प्रेक्षक ने लाईजनिंग अधिकारी रोहित रंजन झा एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह प्रखंड बिकास पदाधिकारी राजीव रंजन के साथ सोमवार को बेतौन्हा के बूथों पर की गई व्यवस्था का निरीक्षण कर जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान बूथ पर तैनात बीएलओ को निर्देशित करते हुए कहा कि पेयजल और बैठने के अलावा धूप से बचाव के लिए व्यवस्था करने की जरूरत है। प्रेक्षक ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेतौन्हा में बने बूथ के निरीक्षण के दौरान सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह प्रखंड बिकास पदाधिकारी राजीव रंजन से यहां की गई व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान बीडीओ ने भारत-नेपाल के वाही सीमा चौंकी बेतौन्हा मध्य विद्यालय परिसर में दो बूथ बनाया गया है और पेयजल की व्यवस्था मानक के अनुरूप है। इसके पहले बेतौन्हा बॉर्डर के कस्टम चेक पोस्ट पर का निरीक्षण कर व्यवस्था की जानकारी ली। इस दौरान मतदाताओं की संख्या के आधार पर व्यवस्था दुरुस्त रखने का निर्देश दिया। उन्होंने हेल्प डेस्क की भी जानकारी ली। सामान्य प्रेक्षक ने डीएसपी विप्लव कुमार एवं थानाध्यक्ष अनूप कुमार को निर्देशित किया कि बूथ पर की गई व्यवस्था पर नजर बनाए रखें। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था के बारे में भी जानकारी ली।इस दौरान रोहित रंजन झा प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी बेनीपट्टी,सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह प्रखंड बिकास पदाधिकारी राजीव रंजन,डीएसपी विप्लव कुमार,थानाध्यक्ष अनूप कुमार, ए एस आई संतोष कुमार,पैंथर सिपाही महमूद आलम,अशोक कुमार सिंह पैंथर सिपाही,रितेष कुमार पैंथर सिपाही के साथ अन्य दल-बल शामिल थे।