वाहन कोषांग की समीक्षा बैठक हुई
बैठक करते
बेनीपट्टी
बेनीपट्टी में वाहन कोषांग की समीक्षा प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ रवि रंजन के कर्यालय प्रकोष्ठ में सोमवार को हुई। जिसमें थाना अध्यक्ष बेनीपट्टी गौतम कुमार,अरेर थाना अध्यक्ष नेहा निधि के अलावा प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी बेनीपट्टी, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी,प्रखंड कृषि पदाधिकारी,एजीएम गोदाम एवं मनरेगा के लेखापाल उपस्थित थे । बैठक मेंथाना के माध्यम से वाहन अधिग्रहण प्रपत्रों का तामिला 26.04.24 तक करवा लेने,सभी उपस्थित पदाधिकारीगण अपने विभाग के क्षेत्रीय कर्मियों के माध्यम से प्रति पंचायत एक पिकअप, ट्रैक्टर का प्रबंध चुनाव के ससमय पूर्व कर लें का निर्देश दिया ।