झंझारपुर लोक सभा सीट से 10 प्रत्याशी चुनावी मैदान में
रामप्रीत मंडल एनडीए जदयू प्रत्याशी
सुमन कुमार महासेठ इंडिया गठबंधन ,भीआई पी प्रत्याशी
गुलाब यादव वसपा प्रत्याशी
गौरी शंकर साहू निर्दलीय पत्याशी
झझारपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में वैध रूप से 10, नामांकित अभ्यर्थियों की सूची
मधुबनी
मोहन झां
झंझारपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र का शनिवार को सभी नाम निर्देशन पत्रों की विधिवत संवीक्षा की गयी। नाम निर्देशन पत्र की संवीक्षा के उपरांत कुल 10 नाम निर्देशन,नामांकण पत्र सही पाये गए, जिनका नाम निम्नवत है 1,गुलाब यादव – बहुजन समाज पार्टी,2, रामप्रीत मंडल-जनता दल यूनायटेड , 3, बब्लू कुमार-आदर्श मिथिला पार्टी ,4 विजय कुमार मंडल-सोशलिस्ट युनिटी सेंटर ऑफ इंडिया(कॉम्युनिस्ट) ,5, विद्यानन्द राम-वाजिब अधिकार पार्टी ,6 सुमन कुमार- विकासशील इंसान पार्टी ,7, गंगा प्रसाद यादव-निर्दलीय ,8 ,गौरी शंकर साहू-निर्दलीय ,9, राजीव कुमार झा-निर्दलीय, 10, राम प्रसाद राउत-निर्दलीय। अभ्यर्थिता वापसी की अंतिम तिथि 22 अप्रैल 2024 सोमवार को है। झंझारपुर लोकसभा सीट से 17 लोगों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था। जिसमें सात लोगों का नाम रद्द हुआ है।