गौरी शंकर साहू ने भी किया झंझारपुर सीट से नमांकन
अपने समर्थकों के साथ नामांकन करने जाते
मधुबनी
झंझारपुर लोकसभा सीट से गौरी शंकर साहू ने अपना नामांकन पत्र निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष दाखिल किया। गौरी शंकर साहू सुपुत्र अयोधी साहू कालापटी बरही, थाना फुलपरास निवासी है। प्रारंभिक शिक्षा अपने नानी घर खुटौना बाजार मिडिल स्कूल से किया है। हाई स्कूल इन्होंने अपने गांव कालापट्टी में रहकर बौए लाल दामोदर स्कूल सिसवार बाजार से पास किये हुए हैं। इसके बाद उच्च शिक्षा हेतु राँची, पटना और दिल्ली से किये है । शिक्षा के बाद 16 साल मल्टी नेशनल कंपनीयों में काम करने के बाद अपना खुद का मेडिकल डिवाइस की कंपनी स्थापित किया है।
पिछले 20 साल से दिल्ली में कंपनी चला रहे हैं। ये मूल निवासी नरहैया बाज़ार के हैं। फिलहाल दिल्ली में सेटल्ड हैं। गौरी शंकर साहू ने बताया कि झंझारपुर के निवासी होने के नाते झंझारपुर का विकास करना चाहता हूं और राजनीतिक क्षेत्र में बरसों से समय बिताया है। मेरा मुख्य उद्देश्य झंझारपुर को चौमुखी विकास से नया झंझारपुर बनाना है। उन्होंने मतदाताओं से जनसंपर्क अभियान नामांकन के बाद प्रारंभ किए हैं।