December 24, 2024

रामनवमी के अवसर पर निकाली गई भव्य शोभायात्रा

0
कार्यक्रम में उपस्थित पुलिस 
बेनीपट्टी
अनुमंडल अंतर्गत स्थित श्री लीलाधर उच्च विद्यालय परिसर से रामनवमी पर्व के मौके पर बजरंग दल एवं विश्वहिन्दु परिषद के कार्यकर्ताओं के द्वारा भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। साथ ही भगवान राम, मां जानकी, लक्ष्मण तथा वीर हनुमान की भव्य झांकी भी प्रस्तुत की गई। शोभायात्रा उच्च विद्यालय से निकलकर इंदिरा चौक, थाना मोड़, लोहिया चौक, संसार चौक, उगना चौक, विद्यापति चौक, बेहटा बाजार तथा अंबेडकर चौक, हड़दिया टोल, मलहामोर, उच्चैठ, धनौजा तथा जगत गांव होते हुए वापस फिर श्री लीलाधर उच्च विद्यालय परिसर में पहुंची और सभा में तब्दील हो गयी।इस दौरान बजरंग दल एवं विश्व हिन्दु परिषद के कार्यकर्ताओं के द्वारा लगाये जा रहे जय श्री राम के नारों से पुरा वातावरण गुंजायमान बना रहा।इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि धर्म की रक्षा करने के लिये हिंदू विरोधी आक्रांताओं के खिलाफ एकजूटता और धर्म के प्रति लोगों को जागरुक करने की आवश्यकता है।हमें एकजूट होकर धर्म व संस्कृति की रक्षा के लिये आगे बढ़ना होगा।उन्होंने यूवाओं से भी अपनी संस्कृति की रक्षा के लिए आगे आने की अपील करते हुए कहा कि लोगों में जागरुकता लाने का काम करेंगे, तो हमारा धर्म व हमारी पवित्र संस्कृति की रक्षा हो सकेगी। वहीं दूसरी ओर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के द्वारा निकाली गयी श्रीराम, मां जानकी, लक्ष्मण तथा हनुमान की भव्य झांकी आकर्षण का केंद्र बना रहा।शोभायात्रा में सैकड़ों की तादाद में लोग शामिल थे साथ ही इस दौरान प्रशासन भी शोभायात्रा पर पैनी नजर रखे हुई थी।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!