December 24, 2024

कड़ी सुरक्षा के बीच 6 स्थानों से  निकाला गया भव्य रामनवमी का शोभा यात्रा,

0
शोभा यात्रा
सुरक्षा में लगे अधिकारी और पुलिस
जयनगर
जिले के जयनगर में रामनवमी महापर्व बड़े धूम-धाम एवं हर्षोल्लास के साथ बुधवार को मनाया गया। इस महापर्व को लेकर जयनगर अनुमंडल प्रशासन के तरफ से सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था। साथ ही सैकड़ों जगहों पर मजिस्ट्रेट के साथ काफी संख्याओं में पुलिस बल के तैनाती कि गई थी। जयनगर एवं देवधा थाना क्षेत्र के  6 जगहों से जुलूस निकाला गया। साथ ही उन्हें लाइसेंस निर्गत किया गया था। विधि व्यवस्था बहाल रहे, इसको लेकर अनुमंडल मुख्यालय क्षेत्र के सैकड़ों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस अधिकारी और बालो कि प्रतिनियुक्ति कि गई थी। अधिकारियों ने अपनी ड्यूटी शिफ्ट वाइज संभाल रहे थे। यह जुलूस जयनगर शहर के आलावे पूरे जिले भर में रामनवमी महापर्व पर निकाले जाने वाली सोभा यात्रा को लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में नजर आए।
साथ  ही पूरे थाना क्षेत्र में डीएम-एसपी निर्देशों को बेखूबी से पालन किया गया। इस दौरान एसडीएम वीरेंद्र कुमार,डीएसपी विप्लव कुमार,बीडीओ राजीव रंजन,अवर निबंधक अमित कुमार मंडल,कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत जयनगर कुमारी हिमानी, थानाध्यक्ष जयनगर  अनूप कुमार, देवधा थाना प्रभारी प्रीति भारती समेत अन्य के द्वारा किस मार्ग से कौन अखाड़ा आ रही हैं,और उस मार्ग में क्या कमी आ रही है। उसकी समस्याओं का समाधान हो सके इसके लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद थे।एसडीएम वीरेंद्र कुमार एवं डीएसपी विप्लव कुमार ने संयुक्त रूप से बताया कि रामनवमी महापर्व को लेकर सभी पक्षों के लोगों के साथ हम सभी अनुमंडल प्रशासन मुलाकात किया जा रहा हैं, और जुलूस में शामिल लोगों से अपील कि जा रही है। कि अपने-अपने स्तर से जुलूस में शामिल लोगों का शर्बत या पानी से जगह-जगह स्वागत करे। शर्बत पिलाए ताकि समाज में एकता और भाई चारा बनी रहे। साथ ही जयनगर प्रशासन सभी सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखे हुए थे,ताकि कोई भी व्यक्ति बिना सचाई जाने किसी भी तरह का पोस्ट न करे जिससे सांप्रदायिक माहौल खराब हो। साथ ही असामाजिक तत्वों पर पुलिस कि निगाहें हमेशा बनी हुई थी। अफवाह फैलाने वाले तत्वों के आलावा सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट कर शांति व्यवस्था भंग करने वाले लोगों पर  जयनगर पुलिस के द्वारा निगरानी रखी जा रही थी।
इस जुलूस में मनमोहक आकर्षक झांकियां राम लक्ष्मण सीता,महादेव एवं पारवती कि जोड़ी साथ ही महावली हनुमान का भी अनोखा दृश्य से लोगों को मन मोह लिया।इस जुलूस का नेतृत्व कर रहे नगर पंचायत जयनगर के मुख्य पार्षद कैलाश पासवान, उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि अरविंद तिवारी, पवन सिंह,सुभाष सिंह, अरुण शंकर प्रसाद विधायक खजौली  विधान सभा क्षेत्र,सूरज गुप्ता नगर अध्यक्ष जयनगर, उधव कुंवर विधायक प्रतिनिधि जयनगर,राजकुमार सिंह जेडीयू प्रखंड अध्यक्ष जयनगर, राम प्रसाद राउत निर्दलीय उम्मीदवार झंझारपुर लोक सभा,सुधीर गुप्ता,विनय सिंह,कैलाश पासवान शिक्षक,अमरेश झा भाजपा,किसुनदेव सहनी देवधा,मोतीलाल अकौन्हा, जगत यादव,धीरेंद्र झा एवं एस एस बी कमला के पदाधिकारी,जवानों जयनगर थाना एस एस आई फहीम खान,शुभम कुमार ए एस आई,के पैंथर सिपाही महमूद आलम समेत सैकड़ों अन्य दल बल शामिल थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!