लूट कि योजना बना रहे दो बदमाशों को एक देशी कट्टा,दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार
जानकारी देते पुलिस अधिकारी
जयनगर
जयनगर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पटना गद्दी चौक रोड नेपाली रेलवे गुमती के पास से एक मोटर साइकिल पर सवार दो बदमाश को जयनगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार दोनों युवकों कि पहचान आलोक कुमार चौधरी के 21 वर्षीय पुत्र विवेक कुमार चौधरी साकिन जयनगर ब्राहमण टोल, वार्ड नंबर 14 एवं राजू राम के 21 वर्षीय पुत्र पुरुषोत्तम राम उर्फ बीटू साकिन जयनगर भगवती स्थान वार्ड नंबर 14 दोनों थाना जयनगर को पुलिस ने दबोच लिया है। जयनगर डीएसपी विप्लव कुमार ने जयनगर थाना परिसर में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि ये दोनों आरोपी को गश्ती के क्रम में सूचना मिला कि दो मोटर साईकिल सवार कट्टा लेकर इधर उधर घूम रहा हैं। सत्यापन हेतु जयनगर थाना प्रभारी अनूप कुमार ने अपने दल बल के साथ पहुंचा पुलिस के वाहन को देखते ही दोनों व्यक्ति भागने का प्रयास करने लगा जिसे पैंथर सिपाही 682 महमूद आलम एवं पैंथर सिपाही 133 अशोक कुमार ने दोनों को खदेड़ कर पकड़ लिया। जिसे पूछ- ताछ करने के बाद दोनों बदमाशों ने कई अहम राज खोला है।इस गश्ती दल में अनूप कुमार थानाध्यक्ष, रामजी सिंह ए एस आई, जसीम अख्तर ए एस आई, मुकेश कुमार पैंथर सिपाही 33 रीतेश कुमार समेत अन्य पुलिस बल शामिल थे।दोनों गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में मंडल कारा मधुबनी भेज दिया गया है।