18 को झंझारपुर सीट से नामांकन करेंगे गौरी शंकर साहू
गौरी शंकर सहू
मधुबनी
झंझारपुर लोक सभा सीट से फुलपरास के इंजीनियर गौरी शंकर साहू 18 अप्रैल को नामांकन पत्रदाखिल करेंगे। इंजीनियर गौरी शंकर साहू ने बताया कि झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र के विकास के लिए चुनाव लडूंगा। उन्होंने कहा कि आजादीके बाद जितने सांसद झंझारपुर लोक सभा सीट से चुनाव जीते हैं सभी ने अपना विकास किया है। बिहार के सबसे पिछड़ा लोकसभा क्षेत्र झंझारपुर है, चार-चार नदियों से गिरा झझारपुर अपना विकास के लिए ईमानदार और स्वच्छ छवि वाले प्रतिनिधि ढूंढ रहा है। झंझारपुर के विकास के लिए चुनाव लड़गा और जीतकर झंझारपुर का विकास करूंगा।