December 24, 2024

लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर अधिकारियों के साथ जिलाधिकारी ने की बठक

0
बैठक करते डीएम
मधुबनी
लोक सभा आम निर्वाचन 2024 के अवसर पर किए जा रहे आवश्यक तैयारियों के मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी, मधुबनी अरविन्द कुमार वर्मा ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी,एसडीओ एवं वरीय अधिकारियों  के साथ विडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से बैठक कर  निर्वाचन के दिन हीट वेव को लेकर की गई तैयारी, चुनाव के दिन प्रखंड स्तर पर किए जा रहे प्रबंधन, वाहन कोषांग, डिस्पैच/कलेक्शन, सी0ए0पी0एफ0 आदि कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तृत समीक्षा कर  संबधित अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निदेश दिए।  जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी(बीडीओ) को अपने-अपने सेक्टर पदाधिकारी,बी0एल0ओ0 से हीट वेव को लेकर की जा रही तैयारियों से संबंधित प्रतिवेदन की मांग कर उसे उपलब्ध कराने हेतु निदेश दिया गया। झंझारपुर लोक सभा क्षेत्र में 35 अर्द्ध सैनिक बलों की कंपनियां आ रही है, जिसके आवासन के साथ-साथ पेयजल, शौचालय एवं कमाडेंट स्तर के पदाधिकारियों के आवासन से संबधित  की जा रही तैयारियों की जानकारी ली गयी एवं कई निदेश दिया गया।
उन्होंने मतदान के दिन सभी सेक्टर पदाधिकारी के साथ एक मास्टर ट्रेनर को संबद्ध करने का निदेश दिया। विदित हो कि झंझारपुर लोक सभा क्षेत्र में 227 सेक्टर पदाधिकारी कार्यरत है। इस संबंध में ई0वी0एम0 कोषांग के नोडल पदाधिकारी को आदेश निर्गत करने हेतु निदेश दिया गया है। नोडल पदाधिकारी, कार्मिक कोषांग को स्वास्थ्य संबंधी कारणों से जांचोपरांत सक्षम कर्मियों का प्रतिवेदन तैयार कर उपलब्ध कराने का भी निदेश दिया।विडियो कॉन्फ्रेसिंग में दीपेश कुमार, उप विकास आयुक्त, मधुबनी शैलेश कुमार, अपर समाहर्त्ता, मधुबनी, प्रशांत शेखर, उप-निर्वाचन पदाधिकारी, मधुबनी, मयंक सिंह, वरीय उप-समाहर्त्ता, मधुबनी, सुजीत वर्णवाल वरीय उप-समाहर्त्ता, मधुबनी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!