मिथिला की विलुप्त हो रही संस्कृति धरोहरों के संरक्षण और संवर्धन हेतु सजग रहें ;- मिहिर झा
अपने बुजुर्ग से आशीर्वाद लेते
मधुबनी
मिथिला नव वर्ष जुड़शीतल सतुआईन के अवसर पर सत्तु शर्बत वितरण किया गया। जिसमे हाई स्कूल चौक पंडौल में प्रखंड सह प्रमुख लालु यादव के नेतृत्व में लोगो को सत्तु का शर्बत पिलाया गया।इस मौके पर मिथिला वाहिनी के संस्थापक सह मुख्य संरक्षक मिहिर कुमार झा महादेव भी उपस्थित रहे। उन्होने सत्तु शर्बत पी रहे सभी लोगों को मिथिला नव वर्ष जुड़शीतल सतुआईन के अवसर पर बहुत बहुत बधाई दी तथा आग्रह किया कि मिथिला की विलुप्त होती जा रही संस्कृति और क्षतिग्रस्त हो रहे धरोहरों के संरक्षण और संवर्धन हेतु सजग रहें और आगे आएं तथा मिथिला वाहिनी द्वारा जो गुलाबीमय मिथिला अभियान के माध्यम से मिथला के चहुंमुखी विकास हेतु कार्य हो रहा है उसमें अपना सहयोग दें। उन्होने जानकारी दी कि मिथिला वाहिनी के सहयोगी, सदस्य, कार्यकर्ता सबों द्वारा इस महत्वपूर्ण अवसर पर सत्तु शर्बत वितरण, मिथिला नव वर्ष जुड़शीतल उत्सव, मैथिल वीर योद्धा राजा सलहेस जन्मोत्सव धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है जिसमे स्थानीय लोगों का भी काफी सहयोग मिल रहा है और लोग संगठन के कार्यों से काफी प्रभावित होकर संगठन से जुड़ रहे है। इस कार्यक्रम में मिथिला वाहिनी के जिला सह प्रमुख श्री दुर्गानंद यादव,श्री मोहन पासवान,मल्लु जी, पिंटू रईस, रोहित पूर्वे, विनोद साहु, राम कुमार जी सहित अन्य कार्यकर्ता सहयोगी सदस्य और स्थानीय लोग उपस्थित थे और जमकर सत्तु शर्बत का आनंद लिया। इसके साथ ही पंडौल के सरिसवपाही में पंचायत प्रमुख सह कार्यक्रम संयोजक श्री मनोज कुमार यादव जी के नेतृत्व में सत्तु शर्बत वितरण किया गया जिसमे उनके साथ सह प्रमुख श्री कमलेश महतो,अजय महतो, संजीव ठाकुर, कमलेश मंडल,झुलन चौपाल, अशोक साहु सहित अन्य कार्यकर्ता सहयोगी सदस्य और मिथिला वाहिनी के संस्थापक सह मुख्य संरक्षक श्री मिहिर कुमार झा महादेव भी उपस्थित होकर कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाया तथा उपस्थित सभी लोगों को इस अवसर पर बधाई और शुभकामनाएं दी। इसके साथ ही संगठनात्मक जिला झंझारपुर में जिला प्रमुख श्री राजकुमार मंडल जी के नेतृत्व में सत्तु शर्बत वितरण किया गया जिसमे उनके साथ जिला सह प्रमुख श्री रामलाल तांती, लक्ष्मण सदाय, श्याम मंडल सहित अन्य कार्यकर्ता सहयोगी सदस्य लगे हुए थे।