December 24, 2024

झंझारपुर लोक सभा की अधिसूचना जारी होते ही नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई,

0
,जानकारी देते डीएम, एसपी
मधुबनी
लोक सभा आम निर्वाचन 2024 के दौरान  समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में 07, झंझारपुर लोक सभा की अधिसूचना जारी होने एवं नाम निर्देशन की प्रक्रिया शुरू होने पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी, अरविन्द कुमार वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक, मधुबनी, सुशील कुमार के द्वारा संयुक्त  प्रेस वार्त्ता को संबोधित किया गया। प्रेसवार्त्ता को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि निर्वाची पदाधिकारी द्वारा सूचना प्रकाशन की तिथि-12 अप्रैल से, नामांकन प्रारंभ हो गई है।नामांकन की अंतिम तिथि-19 अप्रैल है, संवीक्षा की तिथि-20 अप्रैल है। अभ्यर्थीता वापसी की तिथि-22 अप्रैल है। प्रतीक आवंटन की तिथि-22 अप्रैल है। मतदान की तिथि-07 मई है,  एवं मतगणना की तिथि-04.06.2024 है। अभ्यर्थी या उसके किसी प्रस्थापक द्वारा दिनांक 19.04.2024 से अपष्चात् (लोक अवकाश दिन से भिन्न) किसी दिन 11ः00 बजे पूर्वाह्न और 03ः00 बजे अपराह्न के बीच समाहरणालय मधुबनी स्थित अपर समाहर्त्ता -सह- निर्वाची पदाधिकारी, 07-झंझारपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के कार्यालय प्रकोष्ठ में परिदत्त किए जा सकेंगे। नाम निर्देशन-पत्र संवीक्षा के लिए अपर समाहर्त्ता -सह- निर्वाची पदाधिकारी 07-झंझारपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के कार्यालय प्रकोष्ठ में दिनांक 20. अप्रैल को पूर्वाह्न 11ः00 बजे लिए जाऐंगे। अभ्यर्थिता वापस लेने की सूचना या तो अभ्यर्थी या उसके किसी प्रस्थापक द्वारा (जिसे अभ्यर्थी द्वारा उसे परिदत्त करने के लिए लिखित में प्राधिकृत किया गया हो) रिटर्निंग आफिसर को या वीरेन्द्र कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी, जयनगर -सह- सहायक रिटर्निंग आफिसर को समाहरणालय मधुबनी स्थित अपर समाहर्त्ता -सह- निर्वाची पदाधिकारी, 07-झंझारपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के कार्यालय प्रकोष्ठ में दिनांक 22.04.2024 को अपराह्न 03ः00 बजे के पूर्व परिदत्त की जा सकेगी।भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 07-झंझारपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचन हेतु सामान्य प्रेक्षक, व्यय प्रेक्षक एवं पुलिस प्रेक्षक की प्रतिनियुक्ति की गई है।  07-झंझारपुर के लिए निर्वाची पदाधिकारी के रूप में श्री शैलेश कुमार, अपर समाहर्त्ता-सह-अपर जिला दण्डाधिकारी, मधुबनी नामित है तथा 12 सहायक निर्वाची पदाधिकारी है।07, झंझारपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में 06 विधानसभा यथा- खजौली, बाबूबरही, राजनगर, झंझारपुर, फुलपरास एवं लौकहा है। जिसमें  कुल मतदान केन्द्रों की संख्या-2037 है। अर्हता तिथि 01.01.2024 के आधार पर दिनांक 22.01.2024 को अंतिम प्रकाशित मतदाता सूची अनुसार निर्वाचक की विवरणी  के अनुसार पुरूष मतदाताओं की संख्या-1036753, महिला मतदाताओं की संख्या-949749, अन्य मतदाताओं की संख्या-88 है। कुल मतदाताओं की संख्या-1986590 है। 07,झंझारपुर लोकसभा निर्वाचन 2024 के मतदान का लक्ष्य 68.34 प्रतिशत है। वी.टी.आर. की लक्ष्य प्राप्ति हेतु मधुबनी जिला में स्वीप कोषांग द्वारा वृहत पैमाने पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। ‘‘मेरा पहला वोट, देश के लिए’’ अंतर्गत युवा मतदाताओं को निर्वाचन प्रक्रिया से जोड़ने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। जिला स्वीप आईकन श्रीमती पुनम मिश्रा, लोकगायिका को चयनित किया गया है। पी. डब्ल्यू.डी. आईकन मो० शम्स आलम, तैराक (पैराएथलीट) पूर्व से चयनित हैं। मधुबनी जिला अंतर्गत कुल सेक्टर की संख्या-227, एस0एस0टी0 की संख्या-18 एवं एफ0एस0टी0 की 18 टीमें कार्यरत है। विधि व्यवस्था संधारण हेतु निरोधात्मक कार्रवाई के तहत 11 शस्त्रों को जमा कराया गया है एवं लाईसेंस रद्द किया गया है। नोटिस-11038, बंधपत्र-9563, सी.सी.ए.3-175 आया है, जिसमें 140 निष्पादित किया गया है। जलमार्ग से पहुचने वाले मतदान केन्द्र मधेपुर प्रखंड के गढ़गांव स्थित मतदान केन्द्र संख्या-295,296,297,298 तथा बकुंआ के 330,331 एवं भरगामा के मतदान केन्द्र संख्या-333 है। सी-विजिल एप्प पर प्राप्त होने वाले आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामलों का ससमय निष्पादन हेतु 24×7 सी-विजिल कोषांग कार्यरत है। निर्वाचन से संबंधित शिकायतों के निष्पादन हेतु डी. सी.सी. 1950  24×7 कार्यरत है। संपूर्ण जिला में प्रेस नोट निर्गत होने की तिथि से आदर्श आचार संहिता का अनुपालन प्रभावी है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!