December 24, 2024

तीन दिवसीय सलहेश पूजा के लिए निकाली भव्य कलश शोभा यात्रा

0
कलश यात्रा
जयनगर
जिले के जयनगर सलहेश न्यू युवा मंच के नेतृत्व में शहर के वार्ड नंबर 12 गरही टोल में ग्रामीणों के सहयोग से आयोजित तीन दिवसीय सलहेश पूजा का शुभारंभ शनिवार को भव्य कलश शोभा यात्रा निकाल कर की गई। जयनगर शहर स्थित  वार्ड नंबर 12   वार्ड के  251 कुवांरी कन्याओं व महिलाओं के द्वारा गाजे बाजे के साथ जय सलहेश का जयकारा लगाते हुए भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई। इसमें बड़ी संख्या में सभी वर्ग के पुरुष और महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। कलश यात्रा पूजा स्थल गरही टोल स्थित सलहेश मंदिर परिसर से शुरू होकर सुभाष चौक,शहीद चौक, मेन रोड भेलवा चौक होते हुए  सहित आधे दर्जन  वार्डों के प्रमुख रास्तों से गुजरते हुए ऐतिहासिक मां कमला के पवित्र नदी से  पवित्र जल कलश में भरकर पुन: सलहेश मंदिर प्रांगण में पहुंचा जहां पूर्व से मौजूद आचार्य पंडितों के वैदिक मंत्रोच्चारण द्वारा कलश की विधिवत पूजा अर्चना कर तीन दिवसीय सलहेश पूजा का शुभारंभ किया गया। वाही इस शोभा यात्रा में शोभायात्रा में राजा सलहेश , शंकर पार्वती, मालिन, मोती राम, बुद्धेश्वर , चुहर मल , वन शक्ति माई, राजा वीर भद्र समेत अन्य देवी देवताओं की झांकियाँ शामिल थी जो कि आकर्षण का केंद्र बना हुआ था। पुजनोत्सव के सफल आयोजन को लेकर 51 सदस्यीय समिति का गठन किया गया हैं। कलश शोभायात्रा सह धार्मिक अनुष्ठान कार्यक्रम में मौके पर मुख्य पार्षद कैलाश पासवान, पुजारी धामी  अशोक भगत , वार्ड पार्षद राम बाबू पासवान, वार्ड पार्षद नरेश राम,  धीरेंद्र झा,  सलहेश युवा मंच के अध्यक्ष सुधीर पासवान, सचिव अर्जुन पासवान, कोषाध्यक्ष दुर्गेश पासवान, उपाध्यक्ष अनिल पासवान, उप सचिव राजा पासवान, उप कोषाध्यक्ष अरविंद पासवान, पूजा मेला प्रभारी रौशन पासवान,  समेत मंच के कई सदस्यों एवं बड़ी संख्या में कलश शोभा यात्रा में महिलाओं यूवतीयों श्रद्धालु भक्त जनों ने भाग लिया। इस अवसर पर  पूजा समिति के अध्यक्ष मोहित पासवान एवं सचिव सुरेश पासवान ने बताया कि इस चार दिवसीय सलहेश पूजा स्थल भव्य व आकर्षक मेला का भी लगाया गया हैं। तथा लोगों के मनोरंजन के लिए विभिन्न तरह के नाच तमासे झुला के अलावा लोगों के मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम में राजा सलहेश के नाच की भी व्यवस्था पूजा समिति के द्वारा की गई हैं। महोत्सव के सफल संचालन समिति के अध्यक्ष मोहित पासवान, सचिव सुरेश पासवान, कोषाध्यक्ष सरपंच राम सरोवर राय, रामा पासवान, भोली राय, राजेन्द्र राय, सुशील पासवान, योगी राय, विश्वनाथ कापर, अनिरूद राय, विश्वनाथ राय, लोहा साह, महेन्द्र दास समेत संपूर्ण नगर वासी जुटे हुए थें।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!