मतदान के दिन सभी मतदान केंद्रों पर हीट बेव से बचाव एवं प्राथमिक उपचार की व्यवस्था करने का दिया निर्देश:- डीएम
जानकारी देते डीएम
मधुबनी
डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने वरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर संभावित भीषण गर्मी एवं हीटबेव को देखते हुए कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया है। उन्होंने सिविलसर्जन को अभी से ही हीट बेव को लेकर सभी तैयारियो को पूर्ण कर लेने का निर्देश दिया है। सभी पीएचसी में अलग से हीटवेव से उपचार की विशेष व्यवस्था कर लेने का निर्देश दिया है। उन्होंने सभी पीएचसी में पर्याप्त संख्या में चिकिसक दल के साथ एम्बुलेंस तैयार रखने का दिया निर्देश दिया है।आपदा प्रबंधन विभाग को हीट बेव को लेकर अंतर्विभागीय बैठक आयोजित करने का दिया निर्देश दिया है।उन्होंने सभी नगर निकायों को भी अभी से ही सभी तैयारी करने का निर्देश दिया। डीएम ने मतदान के दिन सभी मतदान केंद्रों पर हीतवेव से बचाव एवं प्राथमिक उपचार की व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया।सभी पीएचसी में पर्याप्त संख्या में चिकिसक दल के साथ एम्बुलेंस तैयार रखने का भी निर्देश दिया है। मतदान केंद्रों पर शेड एवं वेटिंग रूम की व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया है। जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने आम जनता से भी संभावित भीषण गर्मी,कड़ी धूप एवं लू से सुरक्षा हेतु पूरी सावधानी बरतने एवं निर्धारित मापदंडों का पालन करने का अपील किया है। उन्होने कहा कि गर्म हवा एवं लू का काफी प्रतिकूल प्रभाव हमारे शरीर पर भी पड़ता है, जो कभी-कभी घातक भी साबित हो सकता है। इस संबंध में थोड़ी से सावधानी एवं दिशा निर्देशो का पालन कर लू,गर्म हवाओं के बुरे प्रभाव से बचा जा सकता है।जिलाधिकारी ने सभी संबधित पदाधिकारियो को आम जनता के बीच भीषण गर्मी एवं लू से सुरक्षा हेतु जागरूकता फैलाने का निदेश दिया है।