महागठबंधन के उम्मीदवार गुलाब यादव को जयनगर में किया भव्य स्वागत
सम्मानित करते हुए
जयनगर
झंझारपुर लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र से झंझारपुर लोक सभा क्षेत्र से महागठबंधन के प्रत्याशी के रूप में पूर्व विधायक गुलाब यादव जनसंपर्क रोड शो अभियान के तहत मुख्य मार्ग से जयनगर बेला बांध चौक गुरुवार को पहुंचे जहां कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। इस रोड शो में सैकड़ों चार पहिया वाहन पर सवार काफिला का हुजूम भी साथ-साथ चल रहे थे। इस रोड शो में गुलाब यादव के साथ उनकी धर्मपत्नी अंबिका गुलाब यादव भी इस जनसंपर्क का सोभा बढ़ा रही थी। इस के साथ दुर्गानंद, बृज किशोर यादव मुखिया बैरा,जामुन चौधरी मुखिया प्रतिनिधि बरही,सूर्यनाथ यादव पूर्व प्रमुख जयनगर,भोला यादव भूतपूर्व मुखिया,समेत सैकड़ों समर्थक दम खम मोड़ में दिखे।