December 23, 2024

देश की राजनीतिक, सामाजिक एवं आर्थिक स्थिति बहुत ही दयनीय:-रामनरेश पाण्डेय

0
बैठक करते पार्टी के नेतागण 
मधुबनी
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मधुबनी जिला परिषद की बैठक मंगलवार को आनंद कुमार झा की अध्यक्षता में जिला कार्यालय मधुबनी में हुई । संबोधित करते हुए राज्य सचिव रामनरेश पांडेय ने कहा  देश की राजनीतिक, सामाजिक एवं आर्थिक स्थिति बहुत ही दयनीय है । किसी खास व्यक्ति एवं उनके द्वारा संपोषित पूंजीवादी समूहों के द्वारा देश की सत्ता का बागडोर संभालने से आम लोगों के जीवनस्तर में भारी गिरावट हो रही है । किसानों के सामने उनके खेतों खलिहानों को बचाने का सवाल उत्पन्न हो चुका है । बढ़ते  बेरोजगारी से नौजवानों की महत्वाकांक्षा समाप्त हो रही है । झूठा राष्ट्रवाद के नाम पर देश की भोली भाली जनता को धर्म का अफीम के रूप में खुराक दिया जा रहा है । राज्य सचिव ने कहा संविधान एवं लोकतंत्र को कायम करने में कुर्बानी दी गई है उसमे बीजेपी – आर एस एस के लोगों का कही कोई योगदान नहीं है । रामनरेश पांडेय ने कहा आसन्न लोकसभा चुनाव में पूरा देश आक्रोषित है । इंडिया गठबंधन सम्पूर्ण देश में मजबूती के साथ चुनाव मैदान में है । देश की अस्मिता का सवाल है । निजी मीडिया चैनलों के द्वारा सत्ता का निर्णय नही हो सकता है । 2024 लोकसभा चुनाव का परिणाम चौंकाने वाला होगा । 400 पार सीटों का घमंड रखने वाली गठबंधन को इस बार देश का मतदाता सबक सिखाएगी । जुमलेबाजी से परेशान नौजवानों का भ्रम टूट चुका है । दलितों , पिछड़ों, अल्पसंख्यकों एवं अन्य सभी अंतिम पायदान पर बैठे लोगो को मंदिर एवं मस्जिद के नाम पर गुमराह करने का समय समाप्त हो चुका है । बिहार में सभी 40 सीटों पर महागठबंधन के उम्मीदार जीतेंगें। बिहार की जनता नीतिश कुमार एवं बीजेपी के दोहरे चरित्र को पहचान चुकी है । इस बार बिहार का परिणाम सामने आते ही  उन धर्म के ठेकेदारों का भी भ्रम टूट जायेगा । राजनीतिक एवं सांगठनिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए जिला मंत्री मिथिलेश झा ने कहा  मधुबनी जिला का दोनो लोकसभा क्षेत्र में महागठबंधन के उम्मीदवार के  पक्ष में पार्टी कार्यकर्ताओं को सक्रिय रहने के लिए निर्देशित कर दिया गया है । जिला परिषद की बैठक में निर्णय लिया गया की सभी दसों विधान सभा क्षेत्र में सीपीआई का कार्यकर्ता बैठक आयोजित किया जाएगा । पार्टी संगठन को चुनावी मैदान में  जाने के साथ साथ बूथ लेवल तक काम करते हुए आम मतदाताओं के बीच केंद्र एवं राज्य के  एन डी ए सरकार के विफलताओं को उजागर करने लिए जनसंपर्क , आम लोगों के साथ बैठक , गोष्ठी आदि आयोजित करने का निर्णय लिया गया है । जिला मंत्री ने कहा मधुबनी एवं झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र से  हमेशा प्रगतिशील गठबंधन के उम्मीदवार जीतते रहे है । मधुबनी लोकसभा क्षेत्र कम्युनिस्ट आंदोलन का परिचायक है और 6 बार सीपीआई का प्रतिनिधित्व हो चुका है । इस बार भी सीपीआई के सांगठनिक क्षमता का  आक्रामकता से बीजेपी गठबंधन का धर्मवादी साजिश नाकाम होगा । बैठक में राज्य परिषद सदस्य उपेंद्र सिंह , कृपानंद आजाद , बालकृष्ण मंडल,  सूर्यनारायण यादव , रामनारायण यादव , लक्ष्मण चौधरी ,  राजेश कुमार पांडेय , सूर्यनारायण महतो , कार्यकारिणी सदस्य अशेश्वर यादव ,बलराम यादव ,  हरिलाल सदाय , संतोष कुमार झा , जुबेर अंसारी , अजय कुमार वर्मा सहित कई पार्टी के जिला परिषद सदस्य  भाग लिए ।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!