झंझारपुर से एनडीए प्रत्याशी को जीतने का किया अपील
कार्यक्रम को संबोधित करते राज्यसभा सदस्य संजय कुमार झा
मधुबनी
झंझारपुर में सोमवार को एनडीए की संयुक्त बैठक किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए राज्यसभा सदस्य संजय कुमार झा ने क्षेत्रहित एवं जनहित के अहम मुद्दों की चर्चा की तथा लोकसभा चुनाव 2024 में एनडीए प्रत्याशी को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की। बैठक में निवर्तमान सांसद सह झंझारपुर से एनडीए के प्रत्याशी रामप्रीत मंडल , बिहार सरकार के मंत्रीगण मदन सहनी , श्रीमती शीला मंडल , विधायक रामप्रीत पासवान , अरुण शंकर प्रसाद , श्रीमती मीना कामत , पूर्व मंत्री लक्ष्मेश्वर राय , जदयू महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती भारती मेहता , जदयू के प्रदेश महासचिव राजकुमार झा , मधुबनी जिलाध्यक्ष फुले भंडारी , भाजपा के प्रदेश महासचिव ललन मंडल , भाजपा जिलाध्यक्ष (झंझारपुर) ऋषिकेश राघव , लोजपा (रा) के प्रदेश महासचिव प्रभाकर ठाकुर सहित एनडीए के अनेक नेता एवं बड़ी संख्या में क्षेत्रीय कार्यकर्ता मौजूद थे।