जिलाधिकारी ने चौका-छक्का लगाकर मतदाताओं को भी मिशन 70 प्रतिशत मतदान के लक्ष्य हेतु मतदान के चौके-छक्के लगाकर पूर्ण करने का संदेश दिया
गुलदस्ता देकर स्वागत करते
मधुबनी
जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी, मधुबनी, अरविन्द कुमार वर्मा के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता अभियान के लिए वातावरण निर्माण हेतु स्वीप गतिविधि के तहत फैंसी किक्रेट मैच का आयोजन प्रशासन एकादश एवं मीडिया एकादश के बीच किया गया। जिसमें जिला प्रशासन की ओर से जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी कप्तान तथा मीडिया की ओर से जनसम्पर्क पदाधिकारी, परिमल कुमार कप्तान की भूमिका में थे। टॉस जीतकर प्रशासन एकादश की टीम के द्वारा पहले बल्लेबाजी की गयी। क्रिकेट मैच के दौरान दर्शकों की काफी भीड़ जुटी रही। मैच के दौरान भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चयनित जिला स्वीप आइकॉन *मिथिला लोकगीत गायिका पूनम मिश्रा को जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी द्वारा पाग-दोपट्टा एवं बुके भेंट कर स्वागत किया गया। मैच के दौरान उदघोषक के द्वारा उपस्थित युवाओं से अपना एवं अपने आस-पड़ोस के लोगों से भी मतदान करने की अपील की गयी। इस दौरान मतदान की अपील से संबंधित नारा एवं गीत-संगीत भी प्रस्तुत किया गया। मैच के दौरान क्षेत्र रक्षण क्षेत्र में लगाए गए सेल्फी पॉइंट पर युवाओं के द्वारा सेल्फी लेते देखा गया। उपस्थित लोगों से मिशन 70 प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को भी सभी जिलावासियों से मतदान कर पूरा करने की अपील की गयी।
ReplyForward
|