December 25, 2024

मुस्लिम समुदायों का पवित्र महीना रमजान, अब कुछ दिनों का है मेहमान

0

रोजा खोलते 
जयनगर
पवित्र माह रमज़ान अब कुछ दिनों का मेहमान रह गया है। रमजान में मुसलमान सुर्योदय से सुर्यास्त तक भुखा प्यासा होता है। इस भुख और प्यास के द्वारा यह एहसास होता है कि दुनिया में गरीबी और भुखमरी कितनी बड़ी समस्या है इसलिए हमें समाज के हर वर्ग का ख्याल रखना चाहिए। इसी भावना के तहत हर साल  एक दस्तरख्वान पर बैठ कर  इफ्तार करने का आयोजन किया जाता है जिसे इफ्तार पार्टी कहते हैं। इसी क्रम में जयनगर अनुमंडल मुख्यालय निवासी, दिल्ली हाईकोर्ट के वकील सैय्यद हस्सानुल हक और जयनगर के जाने माने समाजिक कार्यकर्ता मो0 मंजर हसन उर्फ गुड्डु मंसूरी ने स्थानीय किसान भवन में एक भव्य इफ्तार पार्टी का आयोजन किया. इस इफ्तार पार्टी में अनुमंडल मुख्यालय जयनगर एंव अनुमंडल के ग्रामीण क्षेत्र बैरा, बरही, बेला, बेल्ही , बल्डीहा, देवधा, उसराही, कोरहिया  के अलावा मधुबनी, बिस्फी तक के सभी धर्म, समुदाय और वर्ग के सैकड़ो लोगों ने शिरकत की। इफ्तार की थाली में खजूर से ले कर विभिन्न प्रकार के पकौड़े, चना, चूड़ा, फ्रूट चाट  के अलावा इफ्तार में आए सभी लोगों को शर्बत भी पेश किया गया। अजान की आवाज पर लोगों ने खजूर और शर्बत से इफ्तार की थाली में मौजूद देसी और स्थानीय व्यंजनो का आनंद लिया। इफ्तार पार्टी के आयोजक सैय्यद हस्सानुल हक ने कहा कि समाज में समरसता एंव साम्प्रदायिक सौहार्द कायम रखते हुए मेल जोल  और साझी संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए इफ्तार पार्टियां बेहद महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। मंजर हसन उर्फ गुड्डु मंसुरी ने प्रसन्नता प्रकट करते हुए इफ्तार पार्टी में आए सभी रोजेदारों और सभी समुदाय के लोगों का शुक्रिया अदा किया।और कहा कि इस देश में हमलोग हमेशा से मिलजुल कर सभी धर्म के त्योहार को मनाते आए हैं यही इस देश की खुबसूरती है। मौलाना सैय्यद ईनामुल हक कादरी ने मगरिब की नमाज पढ़ाई और नमाज बाद तमाम उपस्थित लोगों से दोनों हाथ उठा कर खुदा की बारगाह में दुआ करने के लिए कहा। सभी लोगों ने एक साथ मुल्क की तरक्की, खुशहाली और आपसी भाईचारे की मजबूती के लिए अल्लाह से दुआएं मांगी। और यह भी दुआ मांगी कि हमें आपस में इसी तरह मिलजुल कर एक दूसरे के सुख-दुख, खुशी और ग़म में साथ आने की खुदा तौफीक दे।अल्लाह ताला हमारी तमाम कोशिशों और इस पाक महीने में सारी इबादतों को क़बूल  फरमाए। इफ्तार पार्टी के आयोजन में भी धार्मिक सौहार्द का रुप देखने को मिला जहां आयोजक सैयद हस्सानुल हक और मंजर हसन (गुड्डु मंसुरी) थे तो इस आयोजन में दिन रात हाथ बंटाने वालों में अमित गुप्ता मुख्य भुमिका निभा रहे थे, तो राकेश कुमार गुप्ता , दिनेश सिंह, दीपक कुमार, शाहनवाज हुसैन, मो0 जावेद, अरमान एंव अन्य लोग उनका हाथ बंटा रहे थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!