December 24, 2024

दो पिस्टल, 6 जिंदा कारतूस, चोरी की मोटरसाइकिल के साथ चार अपराधी गिरफ्तार:-एसपी

0
 पत्रकारों को जानकारी देते एसपी
मधुबनी
पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने मंगलवार को अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस कॉन्फ्रेन्स कर बताया कि मधुबनी पुलिस बीती रात अपराध का योजना बनाते समय दो पिस्टल 6 जिंदा कारतूस और चोरी के मोटरसाइकिल के साथ चार अपराधी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि बीती मध्य रात्रि को गुप्त सूचना मिली कि जे0पी0 काॅलोनी अन्तर्गत मोती दास के किराये के मकान में कुछ अपराधकर्मी, जो बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए हथियार तथा लूट एवं चोरी के मोटरसाईकिल के साथ ईकट्ठा हुए है। ये लोग पूर्व में भी चोरी एवं लूट की घटना को अंजाम दे चुके है। पुलिस अधीक्षक, मधुबनी ने बताया कि उक्त सूचना का सत्यापन एवं गिरफ्तारी हेतु  राजीव कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर के नेतृत्व में विशेष टीम गठित किया गया। विशेष टीम एवं पैंथर मोबाईल के द्वारा जे0पी0 काॅलोनी स्थिति मोती दास के घर को चारो तरफ से घेराबंदी कर छापामारी किया गया। मोती दास के मकान के प्रथम तल्ला पर निर्माणाधीन कमरा में 8-9 व्यक्ति उपस्थित थे, जो पुलिस बल को देखकर इधर -उधर भागने लगा, जिसे सशस्त्र बल द्वारा खदेड़कर 4 व्यक्ति को पकड़ लिया गया तथा शेष 04-05 व्यक्ति भागने में सफल हो गये। पकड़ाये व्यक्ति से नाम, पता पूछने पर अपना-अपना नाम.मो0 कैफ अली पे0-मो0 गालीब,.मो0 आसिफ फिरोज पे0-मो0 फिरोज, .मो0 अबु बकर सिद्दकी पे0-मो0 शकिल तीनों सा0-रामनगर थाना- मनिगाछी, जिला-दरभंगा 4.असरफ अली उर्फ अमन पे0-मो0 शमीम, सा0 थाना-राजनगर, जिला-मधुबनी बताया। इनलोगों का विधिवत तलाशी लेने पर इनलोगों के पास 2 देशी कट्टा, 6 गोली, 3 मोबाईल, एक बैग जिसमें 690 ग्राम गांजा एवं चोरी एवं लूट करने वाला लोहे का औजार बरामद हुआ, जिसे विधिवत जप्त किया गया। पकड़ाये व्यक्तियों द्वारा बताया गया कि इनके टीम में 4-5 लड़का और है, जो सभी मिलकर चोरी एवं लूट की घटना को अंजाम देते हैं। सकरी थानान्तर्गत दिसम्बर महिना में एवं भैरवस्थान थानान्तर्गत फरवरी महिना में एक-एक मोटरसाईकिल चोरी किये थे तथा पंडौल थाना अन्तर्गत 6 फरवरी 2024 को गोली मारकर उजला रंग का अपाची मोटरसाईकिल लूटे थे, उक्त तीनों मोटरसाईकिल इसी मकान के पार्किंग में रखा हुआ है। जिसे पुलिस टीम द्वारा विधिवत जप्त किया गया। इस संबंध में नगर थाना कांड सं0-134/24, शस्त्र अधिनियम दर्ज कर पकड़ाये चारो अपराधकर्मियों को विधिवत गिरफ्तार किया गया। शेष फरार अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी किया जा रहा है। 

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!