December 23, 2024

तीन इनामी अपराधी 6 पिस्टल, 6 जिंदा कारतूस, 99 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ 5 अपराधी गिरफ्तार:- एसपी

0
पत्रकारों को जानकारी देते एसपी
मधुबनी
पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार मधुबनी ने सोमवार को अपने कार्यालय कक्ष में पत्रकारों को प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से बताया कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए मधुबनी पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने बताया कि वाहन चकिंग और छापेमारी के दरमियान जिले के तीन इनामी अपराधी 6 पिस्टल 6 जिंदा कारतूस और 99 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ विभिन्न स्थलों से गिरफ्तार किया गया है। एसपी सुशील कुमार ने बताया कि 50, हजार रुपया के इनामी अपराधी ओम प्रकाश यादव, 25 हजार रुपए के इनामी अपराधी प्रभाकर कुमार सिंह और 25 हजार रुपए के इनामी अपराधी राजकुमार मंडल को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने विस्तार से जानकारी देते हुए बताया किजिले के सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं थाना अध्यक्षों कोअगामी लोकसभा चुनाव-2024 के अवसर पर वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी, अवैध आग्नेयास्त्र की बरामदगी एवं आसूचना संकलन हेतु वाहन चेकिंग करने हेतु निर्देश दिया है।उक्त निर्देश के आलोक में -31.24 को समय करीब 14ः45 बजे अपराहन में कमला नदी के पूर्वी भाग के पास वाहन चेकिंग किया जा रहा था। उसी समय लदनियाॅ की ओर से काले रंग का एक चार चक्का गाड़ी आ रहा था, जो पुलिस को देखकर गाड़ी को घुमाकर भागने का प्रयास करने लगा, जिसे पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल के सहयोग से घेराबंदी कर गाड़ी सहित दो व्यकित को पकड़ लिया गया। पकड़ाये गये व्यक्ति से नाम, पता पूछने पर अपना-अपना नाम.प्रभाकर कुमार सिंह उर्फ लल्ला पिता-रामकलेवर सिंह, सा0-नरार उत्तरी टोल, थाना-कलुआही, जिला-मधुबनी एवं, मनोज कुमार यादव पिता-शिव नारायण यादव, सा0-पिपरा टोल, थाना-जयनगर, जिला-मधुबनी बताया।  दोनों अपराधकर्मियों का विधिवत तलाशी लेने पर अपराधकर्मी प्रभाकर कुमार सिंह उर्फ लल्ला के पास से एक देशी कट्टा, एक जिंदा गोली 50 ग्राम ब्राउन सुगर एवं अपराधकर्मी मनोज कुमार यादव के पास से 49 ग्राम ब्राउन सुगर बरामद किया गया।पकड़ाये अपराधकर्मी प्रभाकर कुमार सिंह उर्फ लल्ला 25,000 रूपया के ईनामी है, इनके विरूद्ध लूट आम्र्स एक्ट एवं अन्य 11 कांडों में आरोपित हैं। इस संबंध में जयनगर थाना कांड सं0-99/24, के  तहत शस्त्र अधिनियम दर्ज करते हुए पकड़ाये अपराधकर्मी दोनों अपराधकर्मियों को विधिवत गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अपराधकर्मीं का नाम, पता एवं अपराधिक का नाम प्रभाकर सिंह उर्फ लल्ला पिता-रामकलेवर सिंह, सा0-नरार, उत्तरी टोल, थाना-कलुआही, जिला-मधुबनी है।.मनोज कुमार यादव पिता-शिव नारायण यादव, सा0-पिपरा टोल, थाना-जयनगर, जिला- मधुबनी है।वही 31 मार्च को ही अंडे गुप्त सूचना मिली कि 25,000/- रूपया के ईनामी अपराधकर्मी राजकुमार मंडल, जो लूट, डकैती, आम्र्स एक्ट के 08 कांडों में आरोपित हैं तथा लदनियाॅ थाना के 02 कांडों में फरार चल रहा है, वह नेपाल-लौकहा बाॅर्डर पर छुपे हुए हैं। पुलिस अधीक्षक, मधुबनी द्वारा  विप्लव कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जयनगर के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर सूचना का सत्यापन एवं गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिया गया। विशेष टीम के द्वारा लौकहा बाॅर्डर पर छापामारी करअपराधकर्मी राजकुमार मंडल को छुपे हुए अवस्था में चारो तरफ से घोराबंदी कर लिया गया। पकड़ाये अपराधकर्मी राजकुमार मंडल से पूछताछ करने पर बताया गया कि ये ग्राम एकहरी के रंजन कुमार सिंह से अवैध हथियार एवं गोली का खरीद बिक्री करता है। पूर्व में भी कई बार हथियार खरीद कर अनेकों घटना को अंजाम दे चुका है। ये घटना करके आग्नेयास्त्र को रंजन कुमार सिंह को देकर ये नेपाल भाग गया था। साथ ही बताये कि रंजन कुमार सिंह के यहाॅ छापामारी करने पर भारी मात्रा में आग्नेयास्त्र बरामद हो सकता है।पकंड़ाये अपराधकर्मी राजकुमार मंडल के निशानदेही पर रंजन कुमार सिंह के घर पर विशेष टीम के द्वारा छापामारी किया गया तो रंजन कुमार सिंह पुलिस का भनक लगते ही घर से फरार हो गया। रंजन कुमार सिंह के घर का विधिवत तलाशी लेने पर घर से 01 देशी पिस्टल, 02 देशी कट्टा, 01 देश्ी बन्दुक एवं 03 जिन्दा कारतुस बरामद किया गया। इस संबंध में लदनियाॅ थाना कांड सं0-82/24, दिनांक-31.03.24, धारा-25(1-बी)ए/26/35 शस्त्र अधिनियम दर्ज करते हुए पकड़ाये अपराधकर्मी राजकुमार मंडल को विधिवत गिरफ्तार किया गया। शेष फरार अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी किया जा रहा है।गिरफ्तार अपराधकर्मीं का नाम एवं पता:-01. राजकुमार मंडल पिता-फौदी मंडल, सा0-तेनुआही, थाना-लदनियाॅ, जिला- मधुबनी।अपराधकर्मी राजकुमार मंडल नेपाल देश में भी जेल जा चुका है। इनके विरूद्ध लदनियाॅ थाना में डोसियर-2 तीन वर्ष पूर्व खुला हुआ है, जिसका दागी हैं ।पुलिस महानिदेशक महोदय, बिहार, पटना के द्वारा घोषित 50,000 ईनामी अपराधकर्मी ओम प्रकाश यादव, जो दो दर्जन हत्या, लूट, डकैती, आम्र्स एक्ट एवं अन्य कांडों में आरोपित हैं तथा अंधराठाढ़ी के महेन्द्र ठाकुर को सुपारी लेकर हत्या कर दिया गया था। उसे अपने सहयोगी अपराधकर्मी के साथ ग्राम गंगद्वार मंें छुपे होने की सूचना प्राप्त हुई।पुलिस अधीक्षक, मधुबनी द्वारा  पवन कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, झंझारपुर के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर सूचना का सत्यापन एवं गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिया गया। विशेष टीम के द्वारा अंधराठाढ़ी थाना के ग्राम गंगद्वार पहुॅचा तो देखा कि ग्रामीणों द्वारा दो व्यक्ति को घेरकर रखा गया है। विशेष टीम के द्वारा उसे अपने हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया। पूछताछ के क्रम में अपना-अपना नाम-.ओम प्रकाश यादव पिता-सूर्यनरायण यादव, सा0-सिसवाबरही, नवटोली, थाना-फुलपरास, जिला-मधुबनी, .पप्पु कुमार यादव पिता-राजकुमार यादव, सा0-नवटोली महिन्द्रवार, थाना-फुलपरास, जिला-मधुबनी बताया गया। पकड़ाये दोनों अपराधकर्मियों का विधिवत तलाशी लेने पर अपराधकर्मी ओम प्रकाश यादव के पास से एक देशी कट्टा, एक जिंदा गोली एवं पप्पु कुमार यादव के पास से एक गोली, एक डाईगर चाकू एक मोबाईल बरामद हुआ, जिसे विधिवत जप्त किया गया। इस संबंध में अंधराठाढ़ी थाना कांड सं0-54/24, शस्त्र अधिनियम दर्ज करते हुए पकड़ाये दोनों अपराधकर्मियों को विधिवत गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अपराधकर्मीं का नाम एवं पता:-.पप्पु कुमार यादव पिता-राजकुमार यादव, सा0-नवटोली महिन्द्रवार, थाना- फुलपरास, जिला-मधुबनी।ओम प्रकाश यादव पिता-सूर्यनारायण यादव, सा0-सिसवा बरही, नवटोल, थाना -फुलपरास, जिला-मधुबनी है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!