सबसे बड़ा हम रिश्ता खून का होता है :-विक्की मंडल
रक्तदान करते
मधुबनी
अयाची नगर युवा संगठन के तत्त्वाधान में 23 वां रक्तदान शिविर का आयोजन सदर ब्लड बैंक ,मधुबनी में रविवार को आयोजित किया गया । शिविर का उदघाटन ब्लड बैंक के प्रभारी कुणाल कौशल , उदय कुमार झा, संस्था के संस्थापक विक्की मंडल, प्रवीण कुमार झा,दीपक कुमार,विकाश साह द्वारा सामुहिक रूप से फीता काटकर किया गया। शिविर में 12 लोगों ने रक्तदान किया। सभी रक्तबीरों को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। मौके पर ब्लड बैंक प्रभारी कुणाल कौशल ने कहा अयाची नगर युवा संगठन द्वारा लगातार ग्रामीण क्षेत्र में रक्तदान के प्रति जन-जागरूकता का कार्य किया जा रहा है। ब्लड बैंक में जब भी ब्लड की क्रेसिस होती इन संस्था द्वारा शिविर लगाकर थैलीसीमिया मरीजों के लिए सहयोग करने का काम करते हैं। उदय कुमार झा ने कहा स्वस्थ लोगों को नियमित रक्तदान करना चाहिय। इसे किसी तरह का कोई नुकसान नही होता है।संस्था के संस्थापक विक्की मंडल ने कहा सबसे बड़ा हम रिश्ता खून का होता है। यह बात परिवार को लेकर कही गई है लेकिन अयाची नगर युवा संगठन के सदस्य अपना खून देकर ना जाने कितनों से अपने जैसा रिश्ता बना बना लिया है। हर स्वस्थ ब्यक्ति को नियमित रक्तदान करने चाहिए। रक्तदान करने से किसी तरह का कोई नुकसान नही होता है। शिविर में ब्रजनन्द चौधरी, सतीश मंडल, ख़ुशबू सिंह, प्रवीण कुमार झा, निर्मल कुमार झा, विक्की मंडल,मिथिलेश राय,अनुज गौरव आदि रक्तवीरों ने रक्तदान किया ।