December 23, 2024

10वीं की परीक्षा में दसवां स्थान प्राप्त कर नीतीश ने प्रखंड एवं जिले का मान बढ़ाया

0
 मिठाई खिलाने छात्र को परिवार
मधुबनी
जिले के खुटौना प्रखंड की सिकटियाही पंचायत के वार्ड 4 के नीतीश कुमार ने बिहार बोर्ड की वर्ष 2024 की दसवीं परीक्षा में दसवां स्थान प्राप्त कर प्रखंड एवं जिले का नाम रोशन किया है। गांव में चावल, दाल एवं फुटकर सामानों की दुकान चला रहे दिनेश साह एवं शोभा देवी की दूसरी संतान नीतीश ने लगन व परिश्रम के बल पर इस परीक्षा में 95.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर यह साबित कर दिया कि किसी भी परीक्षा में उम्दा रिजल्ट सुख सुविधाओं का मोहताज नहीं होता है। नीतीश खुटौना प्रखंड मुख्यालय के समीप स्थित प्लस टू उच्च विद्यालय का नियमित छात्र था। अपने पुत्र की इस शानदार सफलता पर उसके माता-पिता खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं। सिकटियाही जैसे सुदूर देहात के गांव में रहकर पढ़ाई करने वाले इस छात्र के लिए बिहार बोर्ड की दसवीं की परीक्षा में इस प्रकार की सफलता मायने रखती है। इससे यह भी साबित होता है कि कठिनाइयों एवं खराब आर्थिक स्थिति के बावजूद भी प्रतिभा उभर कर सामने आ जाती है। बातचीत में नीतीश ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं खुटौना बाजार स्थित बागीश्वरी शिक्षण संस्थान के गुरुजनों को भी दिया है। उसने बताया कि 12वीं (इंटर) की परीक्षा को भी वह इसी प्रकार ऊंचे अंको से पास करना चाहता है। उसने बताया कि उसकी हार्दिक इच्छा आईआईटी में दाखिला लेकर पढ़ाई करने की है। नीतीश की इस शानदार कामयाबी से सिकटियाही पंचायत के लोग गदगद हैं।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!