मैट्रिक परीक्षा में तीसरी रैंक लाकर सिधपा के सुमन ने किया इलाके का नाम रोशन
छात्र को मिठाई खलाते शिक्षक
लदनियां
बिहार शिक्षाबोर्ड पटना ने मैट्रिक का परीक्षा परिणाम रविवार को घोषित कर दिया है। लदनियां के सिधपा गांव निवासी अनाज के खुदरा कारोबारी मनोज कुमार पूर्वे के पुत्र सुमन कुमार पूर्वे को बिहार स्तर पर तीसरी रैंक प्राप्त हुई है। इन्हें 486 अंक मिले हैं। इसने अपनी मेहनत से जिले का नाम रोशन किया है। यह नव उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय सिधप-परसाही में नामांकित है। शिक्षक की कमी के बीच इसकी पढ़ाई-लिखाई सिधपा गांव स्थित मां शारदे कोचिंग से होती रही है। आगे की पढ़ाई कर वह आईएएस बनना चाहता है। उसने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व प्रमोद सिंह समेत अन्य गुरुजनों को दिया है। विद्यालय के एचएम शुभकांत पासवान ने प्रसन्नता प्रकट करते हुए कहा कि यहां छात्रों को सभी प्रकार की सुविधा देने की कोशिश की जाती रही है। आसपास के लोगों ने इसे बधाई दी है। बधाई देने वालों में शिक्षक रंजीत कुमार, प्रमोद कुमार, ब्रह्मदेव सिंह चाचा अशोक पूर्वे आदि शामिल हैं।