December 23, 2024

पुलिस के छापेमारी में दो पिस्टल, 14 जिंदा कारतूस, सात लाख रुपए,लाखों के सोना ,चांदी, के साथ दो गरफ्तार :-एसपी

0
 पत्रकारों को जानकारी देते एसपी
मधुबनी 
मोहन झां 
पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने रविवार को अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि   30 मार्च को शाम  4: 15 बजे के करीब गुप्तसूचना मिली की अशोक सिंह , पिता स्वर्गीय लक्ष्मेश्वर सिंह, ग्राम इनरवा गोठ, थाना देवधा, जिला मधुबनी अपने घर पर अवैध हथियार के साथ सोना चांदी एवं रुपया का अवैध व्यापारी करते हैं। पुलिस अधीक्षक मधुबनी सुशील कुमार द्वारा उक्त सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई करने हेतु विप्लव कुमार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जयनगर के नेतृत्व में विशेष टीम गठित किया गया । विशेष टीम के द्वारा समय करीब 5:30 बजे संध्या में ग्राम इनरवा गोठ स्थित अशोक सिंह के घर को चारों तरफ से घेराबंदी कर छापेमारी किया गया। पुलिस बल को देखकर दो व्यक्ति भागने लगा जिसे पुलिस बल द्वारा खदेर कर पकड़ लिया गया । पकड़ाए व्यक्तियों से उपस्थित स्वतंत्र साक्षी के समक्ष पूछताछ किया गया।  जिसमें दोनों व्यक्तियों ने अपना अपना नाम क्रमशः 1- विश्वजीत राय पिता निर्मल कुमार राय,  2- चंदन कुमार मंडल पिता स्वर्गीय राम आशीष मंडल,   दोनों ग्राम परसा थाना जयनगर का निवासी बताया। साथ ही बताया गया कि यह घर अशोक सिंह का है जिसमें ऑफिस चलता है। ये लोग अशोक सिंह के साथ मिलकर अवैध रूप से रुपया पैसा एवं सोना चांदी का लेनदेन कर कारोबार करते हैं।  प्रखंड विकास पदाधिकारी जयनगर के समक्ष टीम के द्वारा अशोक सिंह के ऑफिस का विधिवत तलाशी लिया गया। तलाशी के क्रम में ऑफिस के अंदर रखे टेबुल  के ड्रांल से एक लोडेड पिस्तौल ,एक देसी कट्टा ,14 पीस जिंदा कारतूस7 लाख 5 हजार 440 रुपया, वही खाता 6 पीस,        डायरी 1,  हैन्ड बुक 5 पीस, कैलकुलेटर 4 पीस,वेट मशीन 2 पीस,सोना का कानबाली 1 जोड़ा नाक का छक 1 पीस,चांदी का कंगन 5 जोड़ा गजरा 4 पीस , हसुली 1 पीस ,  कमरबंद 2 पीस,चांदी का पंजा 9 पीस चंद्रहार 2 पीस, बताना 2 पीस, पायल 60 पीस,चैन 13 पीस, चांदी का चूड़ी 10 पीस,सिक्का का माला 11 पीस , झुमका 1 जोड़ा,  हाथ शंकर 4 पीस बरामद किया गया हैवहीं पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने बताया कि इस छापेमारी विशेष टीम के सभी सदस्यों को संस्कृत भी किया जाएगा इस टीम में शामिल विप्लव कुमार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जयनगर।पुलिस निरीक्षक अनूप कुमार सह थाना अध्यक्ष जयनगर।पुलिस निरीक्षक मोहम्मद समशाद प्रभारी तकनीकी कोषांग।प्रीति भारती थाना अध्यक्ष देवधा।सुमन कुमार देवधा थाना।गोपाल  कृष्णा जयनगर थाना।शेषनाथ प्रसाद जयनगर थाना।गणेश कुमार सिंह देवड़ा थाना। सुरेश कुमार तकनीकी को कोषांग ।मनोहर कुमार तकनीकी कोषांग और सशस्त्र बल जयनगर एवं देवता थाना शामिल थे

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!