लोकसभा चुनाव को लेकर आयोजित हुई बैठक
बैठक करते अधिकारी
बेनीपट्टी
लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के संदर्भ में अनुमंडल पदाधिकारी बेनीपट्टी के कार्यालय प्रकोष्ठ में स्थैतिक निगरानी दल अर्थात एस एस टी एवं उड़न दस्ता दल अर्थात एफएसटी के साथ एसडीओ बेनीपट्टी मनीषा एवं एसडीपीओ बेनीपट्टी दिवेश की संयुक्त अध्यक्षता में बैठक शनिवार को आहूत की गई। बैठक में उपस्थित सभी दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को निर्देशित करते हुए एसडीओ के द्वारा यह बात बताया गया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक में आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन करने हेतु सघन वाहन जांच करना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही उन्होंने उड़न दस्ता दल के दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को भी चुनाव को लेकर निर्देशित किया कि वे 24 घंटा सतर्क स्थिति में रहें । किसी भी प्रकार की अवांछित सामान, रुपए ,अस्त्र-शस्त्र की बारामदगी पर तुरंत इसकी सूचना जिला स्तर पर गठित अभ्यर्थी व्यय, विधि व्यवस्था , आदर्श आचार संहिता कोषांग के साथ-साथ अधोहस्ताक्षरी को भी इसकी सूचना उपलब्ध करायेंगे। इसी प्रकार स्थैतिक निगरानी दल के दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को निदेशित करते हुए एसडीओ द्वारा बताया गया कि वे निर्धारित चेक पोस्ट पर तैनात रहते हुए लगातार वाहन जांच करेंगें अगर किसी भी प्रकार की अवैध नगदी, अवांछित सामग्री की बरामदगी होती है तो तुरंत इसकी सूचना जिला स्तर पर तथा अधोहस्ताक्षरी को देंगे।अनुमंडल स्तर पर इसका अनुश्रवण कार्यपालक दंडाधिकारी बेनीपट्टी विवेक मिश्रा के द्वारा किया जायेगा। बैठक में , अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बेनीपट्टी दिवेश सहित सभी दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी उपस्थित उपस्थित थे।