भीषण आग लगी कांड में पांच घर सहित लाखों की सपत्ति खाक
आग पर काबूपाते अग्निशामक
बेनीपट्टी
बेनीपट्टी अनुमंडल के साहरघाट थाना अंतर्गत बसावड़िया अचानकआग लगने से पांच घर जलकर नष्ट हो गया। घर में रखें लाखों रुपए की संपत्ति जल गई। घटना की सूचना मिलते ही साहरघाट थाना प्रभारी दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर अग्निशमन सेवा गाड़ी को मगाकर आग पर काबू पाया। जानकारी के अनुसार राजकुमा रयादव, रामाशीष यादव, रामविलास यादव, उत्तम यादव का घर जल का नष्ट हो गया। स्थानीय ग्रामीणों एवं एवं अग्निशमन सेवा दमकल से आग पर को पाया गया। माधवपुर अंचलाधिकारी ने बताया है कि घटना की जानकारी मिली है। घटना की जांच करने के बाद पीड़ित परिवार को सरकार के द्वारा उपलब्ध सहायता दिया जाएगा।