December 23, 2024

स्वच्छ, निष्पक्ष, भयमुक्त, पारदर्शी एवं सहभागितापूर्ण चुनाव सम्पन्न कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकताःजी ,:- जिलाधिकारी

0
बैठक करते डीएम 
मधुबनी
 जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा के द्वारा समाहरणालय स्थित  सभा कक्ष  में शनिवार को लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 की तैयारियों की समीक्षा की गई। कोषांगों के वरीय पदाधिकारियों एवं नोडल पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि  लिए निष्पक्ष एवं भयमुक्त निर्वाचन के निमित  सभी कोषांग परस्पर समन्वय के साथ कार्य करें। सभी पदाधिकारी भारत निर्वाचन आयोग के निदेशों के अनुरूप आदर्श आचार संहिता का सख्ती से अनुपालन कराएंगे। निदेशों की अवहेलना या उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध विधि-सम्मत सख्त कार्रवाई की जाएगी। बैठक में विधानसभा वार भेद्ध टोले, भेद्ध्य परिवार एवं भेद्धता के कारणों से संबंधित प्राप्त प्रतिवेदन के आलोक में गहन समीक्षा की गई एवं इस संबंध में आवश्यक निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिए गए। पिंक बूथ,यूथ बूथ,आदर्श मतदान केंद्र की स्थापना को लेकर भी जिलाधिकारी ने समीक्षा कर कई निर्देश दिए। उन्होंने डिस्पैच सेन्टर में स्थापित किये जाने वाली  व्यवस्था को लेकर भी संबंधित अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए।   बैठक में निर्वाचन कार्य हेतु वाहनों की उपलब्धता एवं उसकी टैगिंग की समीक्षा की गई।जिला परिवहन पदाधिकारी को  ससमय उपयुक्त व्यवस्था ससमय सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।बैठक में विधानसभा वार सभी बूथों पर एएमएफ की उपलब्धता की भी समीक्षा की गई।मतदाताओं को लगातार जागरूक करने की दिशा में सघन जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया।डीएम ने अधिकारियों को प्रलोभन-मुक्त मतदान के लिए सघन अभियान चलाने का निदेश दिया।बैठक में अपर समाहर्ता राजस्व शैलेश कुमार, डीडीसी दीपेश कुमार, नगर आयुक्त अनिल चौधरी सहित सभी कोषांगों के वरीय एवं नोडल पदाधिकारी उपस्थित थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!