December 23, 2024

झंझारपुर से 2024 में किसके गले में मतदाता देंगे माला, एनडीए और महागठबंधन में होगी आमने-सामने की टक्कर

0
 झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र
++++++++++++++++++++++++++++
,महागठबंधन कर रही है दमदार प्रत्याशी की तलाश,
 वर्तमान सांसद रामप्रीत मंडल
मधुबनी
मोहन झां 
बिहार का महत्वपूर्ण और इतिहासिक लोकसभा क्षेत्र झंझारपुर है। झंझारपुर कोशी, कमला और बलान समेत एक दर्जन से अधिक नदियों से घिरा हुआ है। आज़ादी के बाद से अभी तक प्रत्येक वर्ष बाढ़ की तबाही,कहर ,का आलम बना हुआ है। बाढ़ के करण सैकड़ों परिवार प्रत्येक वर्ष पलायन करते हैं। झंझारपुर मधुबनी जिला का अनुमंडल है। तमाम राजनीतिक दल के नेताओं ने झंझारपुर को जिला बनाने के लिए आंदोलन के साथ संघर्ष करते रहे। परंतु झंझारपुर जिला नहीं बन पाया। ताजजुब है की प्रत्येक राजनीतिक दल अपने पार्टी का जिला अध्यक्ष जरुर बनाते हैं। परतु झंझारपुर जिला का दर्जा प्राप्त करने के लिए तरस रही है। झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र की चुनावी राजनीति बिहार के अन्य लोक सभा सीट से अलग है। झंझारपुर मुख्य रूप से पिछड़ा और अति पिछड़ा क्षेत्रों में से आते हैं। इसीलिए सियासी राजनीति के करण प्रत्यशियों का चयन भी इसी आधार पर होता है। पीछले वर्षों का चुनाव को देखें तो बाम दल को छोड़कर हर दल को झंझारपुर से मौक मिला है। झंझारपुर 1972 में लोकसभा क्षेत्र बना है। पहली बार 1972 में डॉ जगननाथ मिश्रा यहां से सांसद बने हुऎ हैं। मधुबनी जिले के पूर्वी भाग में स्थित झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र की पहचान  इस क्षेत्र से तीन नदियां कमला, बलान और कोसी प्रवाहित होती हैं। कृषि पर आधारित यह क्षेत्र बारिश के दिनों में अक्सर बाढ़ की चपेट में आ जाता है। हरियाणा के पूर्व राज्यपाल धनिक लाल मंडल, देवेंद्र प्रसाद यादव, गौरीशंकर राजहंस, मंगनी लाल मंडल सरीखे दिग्गज नेता भी यहां से जीतकर लोकसभा पहुंचे हैं। 1999 और 2004 के चुनाव में देवेंद्र प्रसाद यादव आरजेडी के टिकट पर लड़े और जीते। साल 2009 के चुनाव में झंझारपुर की जनता ने जेडीयू उम्मीदवार मंगनी लाल मंडल को पसंद किया। साल 2014 के मोदी लहर में बीजेपी उम्मीदवार बीरेंद्र कुमार चौधरी को यहां का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला। उसके बाद 2019 में जदयू के रामप्रीत मंडल ने जीत हासिल की। 
झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र में मधुबनी जिले के छह विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं। ये हैं-झंझारपुर, फुलपरास, खजौली, बाबूबरही, राजनगर और लौकहा। वोटरों की संख्या झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र में कुल मतदाता की संख्या 1986640 (उन्नीस लाख छियासी हजार छः सौ चालिस) है। जिसमें पुरुष मतदाता की संख्या 1036772 (दस लाख छतीस हजार सात सौ बहत्तर),महिला मतदाताओं की संख्या 949780 (नौ लाख उनचास हजार सात सौ अस्सी है। अन्य की संख्या 88 है। स्थानीय मुद्दे क्षेत्र के लोग वर्षों से बाढ़ के स्थायी निदान की मांग कर रहे हैं। बंद चीनी मिलों को चालू करने की मांग को भी कई बार उठाया जा चुका है। कमला-बलान नदी पर भदुआर घाट में पुल निर्माण की भी मांग होती आरही है। पिछले कई चुनावों में झंझारपुर को जिला बनाने के मुद्दे को भी उठाया जा रहा है।   बिहार के मुख्यमंत्री डॉक्टर जगन्नाथ मिश्र इसी सीट से विधायक चुने जाते थे। यहां के जीर्ण-शीर्ण हो चुके किले, मूर्तियां एवं शिलालेख अपनी ऐतिहासिकता की गवाही देते हैं। झंझारपुर लोक सभा क्षेत्र के अंदर अंदर 6 विधानसभा क्षेत्र है जिसमें राजनगर से भाजपा विधायक रामप्रीत पसवान, खजौली से भाजपा विधायक अरुण शंकर प्रसाद, झंझारपुर से भाजपा विधायक नीतीश मिश्रा, बाबूबरही से जदयू विधायिका मीणा कामत, फुलपरास से जदयू विधायक का शीला कुमारी, लोकहा से राष्ट्रीय जनता दल के भारत भूषण मंडल विधायक है। झंझारपुर में एनडीए काफी मजबूती स्थिति में है। एनडीए के पांच विधायक हैं।
जिसमें वर्तमान समय में दो मंत्री भी है। नीतीश मिश्रा और शीला कुमारी बिहार सरकार में मंत्री हैं। झंझारपुर पिछड़ा  अतिपिछड़ा क्षेत्र है। झंझारपुर के विकास की चर्चा की जाए तो वर्तमान राज्यसभा सदस्य एवं पूर्व के जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा के द्वारा कई महत्वपूर्ण कार्य किए गए हैं खासकर नहरो की सफाई, सिंचाई की प्रमुख साधन उनके द्वारा कराया गया है। परंतु राजनीति के तौर पर देखें तो झंझारपुर में महागठबंधन के अगर दमदार उम्मीदवार होते हैं तो वर्तमान सांसद रामप्रीत मंडल जिसको पुनः एनडीए ने जदयू के कोटे से प्रत्याशी बनाया है। रामप्रीत मंडल के खलाफ क्षेत्र की जनता आवाज उठाती रही है लेकिन मोदी के लहर में रामप्रीत मंडल जीत के लिए संघर्ष करेंगे। झंझारपुर में कई ऐतिहासिक स्थल को पर्यटक स्थल नहीं बनाया गया है। ग्रामीण सड़कों की हालत काफी खराब है। रोजगार के नाम पर लोकसभा क्षेत्र में कुछ भी नहीं है। बाढ़ के कारण कि ऐसेसने की हालत काफी दयनीय बनी हुई है। सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं क लाभ आम गरीबों तक नहीं पहुंच सका है। देखना है कि आने वाले लोकसभा चुनाव में एनडीए और महागठबंधन के बीच प्रत्याशियों के चयन के बाद संघर्ष का क्या रूप होता है।
972 से 2019 तक रहे झंझारपुर के सांसद
**********************************
1972 पंडित जगन्नाथ मिश्रा भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस 1977 धनिक लाल मंडल भारतीय लोक दल
 1980 धनिक लाल मंडल जनता पार्टी एस
1984 जीएस राजहंस भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
 1989 देवेंद्र प्रसाद यादव जनता दल 
1991 देवेंद्र प्रसाद यादव जनता दल 
1996 देवेंद्र प्रसाद यादव जनता दल 
1998 सुरेंद्र प्रसाद यादव राष्ट्रीय जनता दल 
1999 देवेंद्र प्रसाद यादव राष्ट्रीय जनता दल
 2004 देवेंद्र प्रसाद यादव राष्ट्रीय जनता दल
 2009 मंगनी लाल मंडल जनता दल यूनाइटेड 
2014 वीरेंद्र कुमार चौधरी भारतीय जनता पार्टी
 2019 रामप्रीत मंडल जनता दल यूनाइटेड
 झंझारपुर के लोगों की मुख्य समस्याओं का निदान अभी तक नहीं हो पाया।।
*****************************************
1-प्रत्येक वर्ष बाढ़ से होती है तबाही, का स्थाई निदान नहीं हो पाया।
2-केंद्रीय विद्यालय की स्थापना नहीं हुई l
3- राजनगर राज परिसर का विकास नहीं हुआl
4- पिपरा घाट, बलराजगढ़ को पर्यटक स्थल नहीं बनाया गया ।
5- झंझारपुर, खुटौना, फुलपरास, घोघरडीहा ,बाजार को विकसित करने की योजना पूरी नहीं हुई ।
6- झंझारपुर में अभी तक मेडिकल कॉलेज का निर्माण पूरा नहीं हो सका।
7- रैयाम, लोहट, चीनी मिल चालू नहीं किया गया।
8- झंझारपुर , फुलपरास, घोघरडीहा, मधेपुर, राजनगर, खजौली, जयनगर, लदनिया में कोई उद्योग नहीं लगाया गया।
9-मधेपुर के भरगामा, गढ़ गांव,दाखला,करारा,वकउआ,कारा ,महापतिया,बसइपट्टी गांव की समस्या का निदान नहीं हुआ
10-बेरोजगारी, बाढ़ से उजड़े परिवार, गरीबों के लिए आवास, की व्यवस्था नहीं हो पाई।।
***************************************
 2019 के चुनाव का परिणाम इस प्रकार है
++++++++++++++++++++++++++++
झंझारपुर, लोकसभा क्षेत्र में 2019 के विजेता
जनता दल यूनाइटेड के रामप्रीत मंडल को
प्राप्त वोट : 602391, वोट प्रतिशत 57,पुरुष मतदाता 970563,महिला मतदाता 881787,
कुल मतदाता 1852417,
निकटतम प्रतिद्वंद्वी राष्ट्रीय जनता दल के गुलाब यादव को प्राप्त वोट 279440, हार का अंतर 322951, वोट रहा है।
******************************************
झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र में कुल मतदाता की संख्या 1986640 (उन्नीस लाख छियासी हजार छः सौ चालिस) है। जिसमें पुरुष मतदाता की संख्या 1036772 (दस लाख छतीस हजार सात सौ बहत्तर),महिला मतदाताओं की संख्या 949780 (नौ लाख उनचास हजार सात सौ अस्सी है। अन्य की संख्या 88 है।
++++++++++++++++++++++++++++++++

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!