शांतिपूर्ण माहौल में काफी हर्षोउल्लास के साथ लोगों ने मनाया होली
होली खेलते युवक
बेनीपट्टी
होली का त्योहार सम्पूर्ण बेनीपट्टी अनुमंडल क्षेत्र में लोगों ने भयमुक्त होकर काफी हर्षोल्लास के साथ मनाया।इस मौके पर लोगों ने एक दूसरे पर रंग गुलाल व अबीर लगाकर बधाइयाँ दिये और आपस सबने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर मुँह मीठा किया।बच्चे महिलाएं और बुजुर्ग भी इस त्यौहार के मौके पर खुशियां मनाते और एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर बधाई देते नजर आये।युवा पीढ़ी अपने अपने बाइक पर सवार होकर शहर का चक्कर लगाते हुए होली मना रहे थे।खासकर बच्चे हर प्रकार के रंगों से सराबोर होकर गली मोहल्ले में एक दूसरे पर पिचकारी से रंग डालकर होली की खुशियां मना रहे थे।सम्पूर्ण बेनीपट्टी अनुमंडल क्षेत्र में होली शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो सके इसके लिए लगातार थाना क्षेत्र के अलग अलग हिस्सों में पुलिस प्रशासन की कई टीमें लगातार गश्त कर रही थी ताकि पर्व के दौरान किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना नहीं हो सके साथ ही विधि व्यवस्था चुस्त दुरुस्त बनी रहे।विधि व्यवस्था को पर्व के दौरान और बेहतर बनाने के लिए और लोगों को भयमुक्त माहौल में होली मनाने के लिए पुलिस निरीक्षक सह थाना अध्यक्ष बेनीपट्टी गौतम कुमार ने भी शहर में लगातार पुलिस बल के साथ मिलकर गस्त किया। बेनीपट्टी अनुमंडल पदाधिकारी मनीषा, बेनीपट्टी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिवेश, प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ रवि रंजन ने ने होली के अवसर पर विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए क्षेत्रमें गस्ती करते रहे। अधिकारियों के प्रयास से बेनीपट्टी में होली का त्यौहार शांति पूर्ण संपन्न हो गया।