एस एस बी एवं ए पी एफ के अधिकारियों के साथ होली मिलन कर बेटी-रोटी के रिश्तों को कायम रखने का अथक प्रयास
कार्यक्रम में अधिकारी गण
जयनगर
जिले के भारत-नेपाल सीमा पर तैनात 48 वीं बटालियन एस एस बी मुख्यालय जयनगर के कमांडेंट गोविंद सिंह भंडारी, उप कमांडेंट विवेक ओझा वाही सीमा चौंकी के प्रभारी लोकेंद्र कुमार एवं नेपाल ए पी एफ के तरफ से दीपन साह(उप-महानिरीक्षक), 8 वीं बिग्रेड के एसपी दर्षन गिरी ने कहा कि होली के दिन रंगों की बौछार होती है। रंगों से भरा त्योहार हम सबको दिलों के दुःख परेशानी दूरकर सब ओर आनन्द की बौछार करने वाला त्योहार है। इसके आलावा जो जवान भारत-नेपाल सीमा पर तैनात है और अपने कर्तब्यों का निर्वहन कर रहे है, जिस कारण होली के त्यौहार को अपने घर परिवार के साथ नहीं मना पा रहे हैं। हम उनके हौसला को बढ़ाने के लिए इस होली मिलन समारोह का आयोजन किया है। ताकि जवानों को अपने घर परिवार के साथ होली न मना पाने का दुःख न हो। हम लोग इस बल में एक परिवार के समान है। ख़ुशी का मौका हो या दुख का हम हर जगह जवानों के साथ खडे हैं।कमांडेंट गोविंद सिंह भंडारी ने कहा कि जवानों संग होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर जवानों एवं उनके परिवार को रंगों के इस त्योहार होली पर होली की शुभकामनाएं दीं। जवानों के संग फिल्मी गाने की धुन पर डांस किये जहां एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली के इस पर्व को धूमधाम से मनाया। इसके अलावा काउन्टर पार्ट नेपाल APF को होली की शुभकामना के साथ मिठाई भेंट की। इस मौके पर कमांडेंट ने बताया कि हमारे देश में विभिन्न धर्म, पंथ और सांस्कृतिक धार्मिक रीती रिवाजों को श्रद्धा से मनाया जाता है। विशेषकर हिन्दुओं के त्योहारों होली को सभी लोग बडे उत्साह के साथ मनाते है।