होलो के पूर्व प्रशासन की टोली ने सड़क पर निकाला फ्लैग मार्च
गांव में फ्लैग मार्च निकालते
बेनीपट्टी
रविवार को बेनीपट्टी प्रशासन ने सीआईएसएफ जवानों के साथ फ्लैग मार्च निकाला।फ्लैग मार्च में अनुमंडल पदाधिकारी बेनीपट्टी मनीषा के अलावा प्रखंड विकास पदाधिकारी बेनीपट्टी डॉ0 रवि रंजन,एसडीपीओ दिवेश के साथ कई अधिकारी एवं दर्जनों सुरक्षा जवान साथ चल रहे थे।फ्लैग मार्च बेनीपट्टी थाना से निकलते हुए मोहम्मदपुर,पौआम,लडौत,नन्दी भौजी,कटैया,गंगुली,बनकट्टा,पाली , मेघवन, नजरा सहित थाना क्षेत्र के अनेक स्थानों से गुजरते हुए होली व रमजान पर्व शांति व सौहार्दपूर्ण माहौल में भयमुक्त होकर मनाने का पैगाम दिये।फ्लैग मार्च के माध्यम से पदाधिकारियों ने आम जनमानस को यह पैगाम दिया कि पर्व के दौरान प्रशासन पूरी तौर पर लोगों की सुरक्षा के लिए ततपरता से काम कर रही है साथ ही उपद्रवियों को चिन्हित कर उसपर पैनी निगाह पुलिस द्वारा लगातार रखी जा रही है किसी भी हाल में होली पर हुड़दंगी करने वाले बक्से नहीं जायेंगे।इसके लिए थाना क्षेत्र के सभी संवेदनशील जगहों पर पुलिस की कई टीमें लगातार गश्त कर रही है और इसकी लगातार मोनेटरिंग प्रखंड व अनुमंडल प्रशासन के द्वारा की जा रही है।मौके पर नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी गौतम आनंद,पुलिस निरीक्षक सह थाना अध्यक्ष बेनीपट्टी गौतम कुमार,अंचलाधिकारी धर्मदेव चौधरी, थाना के एसआई अभिषेक कुमार, एसआई शशिभूषण सिंह सहित अन्य पुलिस कर्मी भी फ्लैग मार्च में पैदल चलकर लोगों तक पर्व पर आपसी भाईचारा व शांति कायम रखने का पैगाम दे रहे थे।