दिल्ली पब्लिक स्कूल में एनुअल स्पोर्ट्स मीट कार्यक्रम का हुआ आयोजन
कार्यक्रम को दीप पज्वलित कर उद्घाटन करते
जयनगर
जिले के जयनगर के बाबा पोखर रोड में स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में एनुअल स्पोर्ट्स मीट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ 48 वीं बटालियन एस एस बी मुख्यालय जयनगर के उप कमांडेंट विवेक ओझा स्कूल के डायरेक्टर राजीव रंजन,प्रिंसिपल रागनी रंजन,शिक्षक लक्ष्मण यादव ने संयुक्त रूप से किया।स्कूल के डायरेक्टर राजीव रंजन ने मुख्य अतिथि एस एस बी के उप कमांडेंट विवेक ओझा को मिथिला के परम्परा के अनुसार पाग और दोपट्टा पहनाकर स्वागत किया।इस मौके पर मुख्य अतिथि विवेक ओझा ने कहा कि जीवन में स्पोर्ट्स का बहुत महत्व है। मजबूत राष्ट्र के लिए युवाओं को मानसिक, शारीरिक और आध्यात्मिक रूप से सशक्त बनाने में स्पोट्र्स का बहुत बड़ा योगदान है। खेल गतिविधियाँ विद्यार्थियों की कार्य शक्ति को दुगुना कर देती हैं।इस मौके पर डायरेक्टर राजीव रंजन ने कहा कि शिक्षा का विद्यार्थी जीवन में जितना महत्व है, उतना ही खेलों का भी है। इसलिए सभी छात्रों को शिक्षा के साथ-साथ अधिक से अधिक खेलों में हिस्सा लेना चाहिए, क्योंकि खेल जहां उन्हें सेहत प्रदान करते है, वहीं उनके शरीरिक व मानसिक विकास में भी अहम योगदान देते हैं। बच्चों में खेल के प्रति प्रोत्साहित करने के उद्देश्य को लेकर ही स्कूल में स्पोर्ट्स मीट का आयोजन किया गया है। जिसमें बच्चों के बीच मार्शल आर्ट्स,कब्बड्डी,वॉलीबॉल,क्रिके ट,खो खो,म्यूजिकल चेयर,लंबी कूद,ऊंची कूद,रेस,बैलन रेस,जलेबी रेस,योगाएवं अन्य कई तरह के खेल मुकाबले करवाए जा रहे है।वहीं, स्कूल के प्रिंसिपल रागनी रंजन ने बताई कि स्कूल में आयोजित स्पोर्ट्स मीट में 200 विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया और इसे सफल बनाने में सभी ताई कवांडो शिक्षक के.डी. सर एवं लक्ष्मण यादव सहित स्कूल के अन्य सभी शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं ने अपनी महती भूमिका अदा की।इस अवसर पर विवेक ओझा उप कमांडेंट 48 वीं बटालियन एस एस बी मुख्यालय जयनगर,सुभाष सिंह,विकास झा,शिल्पी ओझा, वीरेंद्र यादव मुखिया प्रतिनिधि समाजसेवी दुल्लीपट्टी, जितेंद्र सिंह मुखिया नरार, बिपनेश ठाकुर समेत सैकड़ों अन्य मौजूद थे।