नेपाल के उप प्रधान मंत्री सह ट्रांसपोर्ट मंत्री ने जयनगर नेपाली स्टेशन का किया औचक निरीक्षण
,,जयनगर स्टेशन की सुरक्षा को लेकर भारतीय मंत्रालय से करेंगे वार्ता,,
फोटो संख्या 2 स्टेशन का निरीक्षण करत
नेपाल के मंत्री
जयनगर
जिले के जयनगर में नेपाल के उप प्रधान मंत्री सह भौतिक पूर्वाधार योजना एवं ट्रांसपोर्ट मंत्री रघुवीर महासेठ ने शनिवार को जयनगर स्थित नेपाली स्टेशन का किया औचक निरीक्षण। वे आज सुबह जनकपुरधाम से जयनगर के बीच चलने वाले डेमू ट्रेन से जयनगर पहुंचे। तथा रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने यह बताया कि वह मंत्री बनने के उपरांत रेलवे का औचक निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने जयनगर स्टेशन पर यात्री सुविधाओं को बढ़ाने समेत सुरक्षा पहलुओं का जायजा लिया। पैनल रूम में जाकर ऑपरेटिंग सिस्टम का निरीक्षण किया। उन्होंने जयनगर स्थित नेपाली स्टेशन पर सुरक्षा पर कहा कि भारतीय विदेश मंत्रालय से बात कर भारतीय सुरक्षा बल की नियमित तैनाती पर पत्राचार किया जाएगा। बिजलपुरा से कुर्था तक जमीन अधिग्रहण से जुड़ी कठिनाईयों को शीध्र निस्पादन का आश्वासन दिया। ताकि जयनगर से कुर्था तक रेल परिचालन सुचारू रूप हो सके। इरकॉन के जीएम दिपक कुमार, संयुक्त जीएम विवेक निगम,कोंकण रेलवे के डीजीएम ईनायत हुसैन,स्टेशन अधीक्षक एस. एल मीणा,आरपीएफ प्र अन्य संबधित कर्मी मौजूद थे। जयनगर निरीक्षण से पुर्व वे जनकपुर धाम से जयनगर तक अन्य स्टेशनो का भी जायजा लिया।