December 23, 2024

लोकतंत्र के इस उत्सव को एक सुखद अनुभव बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं,:– जिला निर्वाचन पदाधिकारी

0
बैठक करते डीएम सह निर्वाचन पदाधिकारी
मधुबनी
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में शनिवार को जिले के मान्यता प्राप्त विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक  आयोजित हुई ।
 जिला निर्वाचन अधिकारी ने बैठक में सर्वप्रथम लोकसभा आम निर्वाचन– 2024 में आदर्श आचार संहिता के अनुपालन व निर्वाचन को शांतिपूर्ण, भयमुक्त ,पारदर्शी एवं सहभागिता पूर्ण संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन करने का आह्वान किया ।उन्होंने सभी राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों से कहा कि वे आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों का अनुपालन हर हाल में करना सुनिश्चित करें जिससे कि शांतिपूर्ण ढंग से निर्वाचन संपन्न कराया जा सके।  जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि कोई ऐसा कार्य न किया जाए जिससे कि विभिन्न जातीय, धार्मिक या भाषाई समुदायों के बीच मतभेद बढ़े या घृणा की भावना या तनाव उत्पन्न हो। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन स्वच्छ ,निष्पक्ष, भय मुक्त एवं सहभागिता पूर्ण निर्वाचन को लेकर दृढ़ संकल्पित है। किसी भी राजनीतिक दल या प्रत्याशी सामाजिक सद्भाव एवं भाईचारा को बनाए रखें।ऐसा कोई कार्य न करें जिससे कि सामाजिक सौहार्द में खलल पड़े। उन्होंने कहा कि निर्वाचन के दौरान सोशल मीडिया के गलत इस्तेमाल से बचे। उन्होंने जनकारी देते हुए बताया कि जिला सूचना भवन में स्थित एमसी एमसी कोषांग द्वारा 24 घण्टे सोशल मीडिया पर नजर रखी जा रही है और इसके माध्यम से अफवाह फैलाने वाले या भ्रामक सूचना पोस्ट करने वाले तत्वों को चिन्हित किया जा रहा है। बैठक में मूल मतदान केंद्रों में संशोधन तथा सहायक मतदान केंद्रों के प्रस्ताव से संबंधित जानकारी भी उपलब्ध कराई गई। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निदेशों के अनुसार लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 हेतु मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की पहचान* सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मतदाताओं द्वारा *निर्वाचक फोटो पहचान पत्र (एपिक) या निम्नलिखित दस्तावेजों में से किसी भी दस्तावेज को दिखाया जा सकता है। जिलाधिकारी ने कहा कि सम्पूर्ण मधुबनी जिला में आयोग के निदेशों के अनुसार तेजी से तैयारी चल रही है। हमलोग पूरी तन्मयता से कार्य कर रहे हैं। हम लोकतंत्र के इस उत्सव को एक सुखद अनुभव बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। सभी मतदाताओं से अपील है कि वे वोट जरूर दें। इससे हमारा समृद्ध लोकतंत्र और मजबूत होगा तथा इसे नया आयाम मिलेगा।-

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!