बीडीओ ने स्कूली बच्चों को एल्बेंडाजोल की दवा खिलाकर कृमि मुक्ति कार्यक्रम का किया शुभारंभ
दवा पिलाते वीडिओ
बेनीपट्टी
प्रखण्ड अंतर्गत राजकीय मध्य विद्यालय सरिसव में शुक्रवार को राष्ट्रीय कृमि दिवस मनाया गया।बेनीपट्टी के प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ0 रवि रंजन ने अपने हाथों से विद्यालय के छात्रों को कृमि से मुक्ति के लिए एल्बेंडाजोल की गोली खिलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।इस दौरान विद्यालय के सभी कर्मी भी मौजूद रहे।विद्यालय के सभी बच्चों को संबोधित करते हुए श्री रंजन ने कहा कि बच्चों के सम्पूर्ण विकास के लिये स्वस्थ रहना अनिवार्य है क्योंकि वैज्ञानिकों ने यह सिद्ध किया है कि एक स्वस्थ शरीर मे स्वस्थ दिमाग का वास होता है और इसके लिए 1 से 16 वर्ष तक के सभी बच्चों को हर छः माह पर पेट का कीड़ा मारने के लिए अनिवार्य रूप से एल्बेंडाजोल की एक गोली लेना चाहिए ताकि शरीर मे खून की कमी नहीं होने पाये।मौके पर स्वास्थ्य विभाग के पी एच सी प्रभारी डॉ0 पी एन झा, स्वस्थ प्रबंधनक शुसील कश्यप, डॉ0 अनील कुमार सहित अन्य कर्मी भी मौजूद थे।