जनता का प्रतिनिधित्व करने वाले सांसद एवं विधायक मुद्दाविहीन राजनीति करते;+मिथिलेश झा
बैठक करते सीपीआई
मधुबनी
मधुबनी लोकसभा संसदीय क्षेत्र से महागठबंधन के घटक है भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के द्वारा बिस्फी विधान सभा स्तरीय पार्टी कार्यकर्ता एवं समर्थकों का बैठक शुक्रवार को खंगरैठा स्टेडियम में आयोजित किया गया। पार्टी के पूर्व बिस्फी अंचल मंत्री लाल बाबू अकेला के अध्यक्षता में हुई बैठक को संबोधित करते हुए जिला मंत्री मिथिलेश झा ने कहा मधुबनी की जनता के समाने कई मूलभूत समस्याएं हैं जिसको स्थानीय प्रशासन स्तर से समाधान किया जा सकता है । परंतु जनता का प्रतिनिधित्व करने वाले सांसद एवं विधायक मुद्दाविहीन राजनीति करते है । धार्मिक उन्माद से मजदूरों एवं किसानों के समस्याओं का हल नही हो सकता है । किसानों के उत्पादन का उचित मूल्य नही मिलने से उनके कृषि क्षमता में लगातार ह्रास हो रहा है । खाद एवं बीज की गुणवत्ता में गिरावट , प्रशासनिक एवं बिचौलिए की मनमानी के कारण हो रहा है । मधुबनी कृषि आधारित क्षेत्र है । सरकारी तंत्र के उदासीनता , केंद्र सरकार के दोहरी नीति एवं मिथिलांचल सहित बिहार के साथ सौतेलापन नीतियों के कारण सीपीआई द्वारा लगातार चलाए गए बहुउद्देशीय हाई डैम निर्माण आंदोलन को जमीन पर नहीं लागू हो पाया । सीपीआई पूर्व सांसद भोगेंद्र झा के नेतृत्व में मधुबनी जिला को बाढ़ सूखा एवं बिजली संकट से स्थाई निदान के लिए हाई डैम निर्माण मांग संसद के बाहर सड़क पर एवं अंदर संघर्ष करती रही है । पश्चिमी कोसी नहर परियोजना सहित जिले के विभिन्न हिस्सों में सिंचाई नहर की परियोजनाओं को ज़मीन पर लागू करवाने में सीपीआई की अहम भूमिका रही है । सरकार के गलत नीतियों तथा कुछ खास लोगो को फायदा पहुंचाने के मकसद से वैसी सभी महत्वाकांक्षी योजनाओं को अधूरा छोड़ कर किसानों एवं जनजीवन को कभी बाढ़ तो कभी सुखा का मार झेलने के लिए मजबूर कर दिया है । जिला मंत्री मिथिलेश झा ने कहा कृषि आधारित उद्योग रैयाम , लोहट एवं सकरी चीनी मील, पंडौल सुता कारखाना , मधेपुर दूध कारखाना , सकरी चमरा उद्योग सहित कई किसानों एवं मजदूरों। को आर्थिक विकास की योजनाओं को निजी हाथों बेच दिया गया परंतु चुने हुए प्रतिनिधियों के द्वारा इसके खिलाफ एक बार भी आवाज नही उठाया गया । आमजनता के सवालों को दरकिनार करते हुए स्थानीय प्रतिनिधि मंदिर मस्जिद के नाम नौजवानों को गुमराह करने की योजना को आगे बढ़ाने में लगे हुए है । बैठक में बिस्फी विधान सभा क्षेत्र के कई पंचायतों से पार्टी कार्यकर्ता भाग लिए । बैठक को पार्टी जिला जिला सचिवमंडल सदस्य मनोज कुमार मिश्र , सूर्यनारायण महतो ,जिला कार्यकारिणी सदस्य आशेश्वर यादव , हृदय कांत झा ,जिला परिषद सदस्य उदयभुषण महाराज ,मंगल राम , हरीनाथ यादव , अनिल कुमार झा , मो नसीम , देवेंद्र यादव , गणेश झा ,मधुबनी शहर मंत्री मोटिला शर्मा , मो महताब आलम , सूर्यमोहन झा , चलीतर राम सहित दर्जनों पार्टी कार्यकर्ता संबोधित किए। वक्ताओं ने कहा मधुबनी सीट से एक बार पुनः सीपीआई अपनी दावेदारी महागठबंधन में से चुकी है । बीजेपी के धार्मिक उन्माद के खिलाफ सीपीआई का संगठन आमलोगों तक पहुंचकर मुद्दा आधारित बातों के साथ महगांई एवं बेरोजगारी , मनरेगा आवास योजना में केंद्र सरकार के द्वारा कटौती , सरकारी सपम्तियों को पूंजीपतियों के हाथों बेचने एवं संविधान तथा लोकतंत्र विरोधी बीजेपी के कारनामों का पर्दाफाश करेंगें । बैठक में राजद नेता निराला द्वारा मजबूती के साथ संघर्ष के मैदान में चलने का आहवान किया गया ।